Book Title: Man Kahta Hai Nari ko Poojo Author(s): Nirbhay Hathrasi Publisher: Z_Sadhviratna_Pushpvati_Abhinandan_Granth_012024.pdf View full book textPage 1
________________ साध्वीरत्न पुष्पवती अभिनन्दन ग्रन्थ 33333333 मन कहता है नारी को पूजो.... - निर्भय हाथरसी बाबा तुलसी की चौपाई, मन-मानस की सुनी सुनाई, "ढोल - गँवार-शूद्र - पशु-नारी" यह सब ताड़न के अधिकारी । नारी को ताड़ना दिलाई"नारि नरक की खान" बताई, नारी से बचकर रहना बाबा, चाहे जो दुख सहना बाबा | साधु-सन्त सभी कहते हैं, बचकर रहना नारी सेमन कहता है, नारी को पूजो, बचकर रहो अनारी से । नारी के गर्भ से जन्म लिया है हर जीवित संसारी ने, नारी को सम्मान दिया है, अजन्मे ने, अवतारी ने । 'नारी' जब तक चलती है तब तक नर-नारी सुख - पाते हैंजीवन भर जीवित रक्खा है, हर प्राणी को 'नारी' ने । नारी छूटी, टूट गये सब रिश्ते दुनियादारी से ---- मन कहता है नारी को पूजो, बचकर रहो अनारी से । 300000 २६० | छठा खण्ड : नारी समाज के विकास में जैन साध्वियों का योगदान 98803388 www.jainelibrarPage Navigation
1 2 3