Book Title: Karakmala
Author(s): Shubhankarvijay, Suryodayvijay
Publisher: Lakshmichand Kunvarji Nagda

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ नामके ग्रन्थके प्रकाशनसे बहुत अंशोंमे हो जाती है- यह बात प्रस्तुत ग्रन्थके अवलोकनसे अपने आप स्पष्ट हो जाती है। इसलिये प्रस्तुत ग्रन्थकी उपादेयता एवं संग्रहणीयता में सँशयका अवकाश नहीं रहता । पुस्तक परिचय :- - प्रस्तुत पुस्तक कारमाला " में, पण्डित श्री अमरचन्द्रकृत ' कारकविवरण' महोपाध्याय पशुपति कृत ' कारकपरीक्षा ' तथा कलिकालसर्वज्ञ श्री हेमचन्द्राचार्य कृत व्याश्रयमहाकाव्य से उद्धृतकर ' कारकत्र्याश्रय' का समावेश किया गया है। तथा इन तीनों प्रकरणोंके ऊपर पन्यासप्रवर श्री शुभङ्करविजयजी गणिवर कृत भद्रङ्करोदया नामकी व्याख्या तथा इनके शिष्य मुनिराज श्री सूर्योदयविजयजी कृत प्रभा नामकी टिप्पणी है । इस पुस्तक में प्रथम दो ( कारक विवरण तथा कारकपरीक्षा ) प्रकरणों में कोष्टकान्तर्गत पाठों तथा प्रभा टिप्पणीमें दिये गये पाठान्तरोंके देखने से ऐसा ज्ञात होता है कि - हस्त लिखित मूल प्रतिमें लिपिकरके प्रमादसे बहुतसे अशुद्ध पाठ तथा अशुद्धियां थीं । जिसके संशोधन में व्याख्याकारका श्रम तथा प्रतिभा अवश्य हीं प्रशंसनीय हैं । ग्रन्थ देखनेके बाद मेरी उक्तिका सभी एकमत से समर्थन करेंगे- इसमें कोई संशय नहीं । संस्कृत भाषाके व्याकरणोंमें शब्द तथा शैली भिन्न होनेपर भी प्रतिपाद्य विषय समान होनेके कारण सैद्धान्तिक विषयों में मतभेद नहीं जैसा हीं है । जैसे, कारक तथा उसके भेदप्रभेदों के तथा के विषय में भाषाका आधार लौकिक होने के कारण-मतभेदका अवकाश अल्प होने से सभी एकमत हीं हैं । फिरभी 46

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 246