Book Title: Kamghat Kathanakam
Author(s): Gangadhar Mishr
Publisher: Nagari Sahitya Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 131
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra ११८ श्री कामघट कथानकर्म अधिक क्या ? सभी प्राणियों की सारी मनःकामनाएं पुण्य ( सद्धर्म) से ही पूरी होती हैं; अतः, मिथ्यात्व को और सांसारिक सारे शोक को छोड़ कर हृदय में सन्तोष रख कर सारे मनोवाञ्छित को देने बाले पुण्य ( सद्धमं ) किया करो । उक्तञ्च कहा भी है रम्येषु रे चित्त ! www.kobatirth.org वस्तुषु खेदमुपयासि कुरुष्व यदि तेषु नहि पुण्यं पुण्यैर्विना मनोहरतां किमत्र तवाऽस्ति व्यतानिषं, भवन्ति पूर्व संकुचिता बहु- त्रुटि-गता या सयुक्त्या निजया च पूर्वरचितै संगृह्यात्र विवर्द्धिता विजयराजेन्द्रेण नेयं भव्यजनताबोधाप्तये कामघटस्य मेरे मन ! चित्त को चुराने वाली सुन्दर चीजों को देख कर ( और उसे नहीं पाकर ) तुम दुःख पाते हो, तो इस में आश्चर्य क्या ? दुःख होना ही चाहिए, मगर यदि उन सुन्दर-सुन्दर चीजों को पाने के लिए. तुम्हारी इच्छा है, तो पुण्य किया करो, क्योंकि, पुण्यों के बिना मुरादें पूरी नहीं होतीं ॥ ४ ॥ 1 Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir गतेषु, चित्रम् ? वाञ्छा, समीहितार्थाः ॥ ४ ॥ साऽन्यशास्त्रत्रजैः, रासोद्भवैर्वर्णकैः । गच्छाधिपे सत्कथा ॥ ५ ॥ पहले यह "कामघट - कथानक " नाम का ग्रन्थ संकुचित ( संक्षिप्त छोटा ) रूप में था और इस में कई त्रुटियां थीं, उसको गच्छाधिपति श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वर ने पूर्वाचार्य रचित प्रासंगिक समुपयुक्त सुन्दर शब्द- अर्थ - विभूषित अन्य शास्त्रों से और अपनी अच्छी युक्ति से संग्रह ( इकट्ठा ) करके भावुक - जनता के बोध के लिए, विशेष रूप में बढ़ाया ॥ ५ ॥ दीपविजयमुनिनाऽहं विज्ञप्तो गुलाब विजयेन कामघटकथामिमां For Private And Personal Use Only शिष्ययुगलेन । रम्याम् ॥ ६ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 129 130 131 132 133 134