Book Title: Kailashsagarsuriji Jivan yatra
Author(s): Mitranandsagar
Publisher: Mahavir Jain Aradhana Kendra Koba

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra लोकप्रियता महान विद्वान और ऊँचे पद पर प्रतिष्ठित होने के बावजूद भी कभी आपमें अभिमान की सामान्य झलक भी देखने को नहीं मिली । इसी निरभिमानता के महान गुण की बदौलत आप अधिक लोकप्रिय बने । आचार्यश्री का सहज एवं सरल व्यक्तित्व श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र था | नन्हें-मुन्हें बालकों में मिलने वाली सरलता आचार्यश्री में हमेशा सहजता से देखी जा सकती थी। आपकी अद्भुत सरलता के कारण ही आपके पास बालक - युवानवृद्ध सभी निःसंकोच आकर कुछ न कुछ प्रेरणा प्राप्त कर जाते थे । आप चालक के साथ भी वैसा ही व्यवहार करते थे जैसा किसी युवान या वृद्ध के साथ । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir महान तीर्थ के उपदेशक महेसाणा की पावन वसुंधरा पर श्री सीमंधरस्वामी भगवान के विशाल जिनमंदिर एवं विराट जिनमूर्ति की स्थापना में आचार्यश्री का ही उपदेश था । जिनशासन की गरिमा और कीर्ति को दूर-दूर तक फैलाने वाले इस विशाल जिनमंदिर के उपदेशक के रूप में आचार्यश्री हमेशा अमर रहेंगे । पद्मासन स्थित श्री सीमंधरस्वामी भगवान की मूर्ति ऊँचाई की दृष्टि से आज समग्र भारत में प्रथम है । इस तीर्थ के दर्शनार्थ आ रहे हजारों श्रद्धालु श्री सीमंधरस्वामी परमात्मा के दर्शन कर आत्मतृप्ति का अनुभव करते हैं । www.kobatirth.org २३ For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34