________________
316 Pandkt Jugal Kishor Mukhtar "Yugveer Personality and Achievements दूरदृष्टा थे। इसलिए उन्होंने समाज को एकान्त अवधारणाओं और व्याप्त कुरीतियों के प्रति सचेत किया।"
पं जी व्यंग्यात्मक पद्धति से विनोदपूर्ण शिक्षा इन निबंधों के माध्यम से दी है जो कि समाज में चिन्तन की धारा को प्रवाहित करने में सक्षम है, और परिवर्तित होकर परिवर्तन करने की अवधारणा को सिद्ध करती है जो कि विश्वशान्ति के सूत्र को सुगम बनाती है।