Book Title: Jain Siddhanta Bol Sangraha Part 08
Author(s): Bhairodan Sethiya
Publisher: Jain Parmarthik Sanstha Bikaner

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ ६३७) श्रीजैन सिद्धान्त बोल संग्रह आठवें भाग के खर्च का ब्यौरा कागज २९॥ रीम, फी रीम ४३) १२६८) छपाई फार्म ४९ की, प्रति फार्म १३) जिल्द बधाई ।।) एक प्रति ३००) . २२०५ विषयसूची बनाने, प्रमाण ग्रन्थों से मिलान करने तथा प्रेस कॉपी, प्रूफ सशोधन आदि का खर्च २७००) ४९०५॥ कागज,वाइन्डिंग क्लाथ, कार्डबोर्ड, रोलर कम्पोजिशन तथा प्रेस की अन्य वस्तुओं के भाव बढ़ जाने और कम्पोज एवं छपाई खर्च कुछ अधिक लगने के कारण ऊपर लिखे हिसाब से एक प्रति की लागत कीमत ८) रूपये से अधिक पड़ी है। फिर भी ज्ञानप्रचार की दृष्टि से पुस्तक को कीमत फेवल २) दोरूपया हीरखी गई है। शेष सारा खर्च भी अगरचन्द भैरोंदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था, बीकानेर ने अपनी ओर से लगाया है। नोट-श्री जैन सिद्धान्त घोल सग्रह के सभी भागों की कीमत लागत से बहुत ही कम रखोगई है । इसलिए इन पर कमीशन नहीं दिया जाता। श्री सेठिया जैन पारमार्थिक सस्था की तरफ से जैन धर्म संबंधी अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं । विशेष जानकारी के लिए सूचीपत्र मँगाकर देखिये । पुस्तक मँगाने वाले सज्जनो को अपना पता, पोष्ट आफिस और रेल्वे स्टेशन का नाम साफ साफ लिखना चाहिए । पुस्तक पी. पी. से भेजी जाती है। पुस्तक मिलने का पता:--- (१) पुस्तक प्रकाशन समिति (२) अगरचन्द भैरोदान सेठिया वूलन प्रेस विल्डिग्स जैन पारमार्थिक संस्था बोकानेर ( राजबूताना Agaichand Blairodan Sethia Jain Charitable Institution, Bikaner.

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 403