Book Title: Jain Siddhant Kaumudi
Author(s): Ratnachandraswami
Publisher: Bhairavdan Sethia

View full book text
Previous | Next

Page 328
________________ __इस संस्थाद्धारा-जैन लायब्रेरी (जैन पुस्तकालय) सभा,मण्डल, ज्ञानभण्डार,पौषधशाला, उपाश्रय आदि ऐसे स्थानों में जहां जैनधर्म की पुस्तकों का संग्रह होता हो, वहां पर इस ग्रन्थालय से निकली हुई पुस्तकें मंगवाने से जो बिना मूल्यकी उपलब्ध पुस्तकें हैं उनमें से एक एक प्रति अमूल्य और मूल्यवाली पुस्तकें आधे मूल्य से वी. पी. द्वारा भेजी जाती हैं / इस संस्था से जहां पर जैनधर्म की पढ़ाई होती है ऐसे विद्यालय, अनाथालय, पाठशाला, श्राविकाश्रम आदि संस्थाओं को ग्रन्थालय से प्रसिद्ध हुई सामायिक तथा प्रतिक्रमणसूत्र की पुस्तकें मंगाने पर आधी कीमत से वी. पी. द्वारा भेजी जाती हैं। सेठिया जैन प्रिन्टिंग प्रेस(स्थापित वि.सं. 1981) इस संस्था द्वारा जैनधर्म सम्बन्धी सूत्र सिद्धान्त आदि ग्रन्य संस्कृत प्राकृत और हिन्दी भाषा में मुद्रित होते हैं। सेठिया होमियोपैथिक चिकित्सालय__इस मैं रोगियों को चिकित्सा की जाती है तथा विना मूल्य औषधि भी वितरण की जाती है // निवेदकविक्रम सं. 1982 कराचार्य न्यायतीर्थकार्तिक शुक्ला : पं० रमानाथ जैन शास्त्री. सेठिया जैनग्रन्थालय बीकानेर ( राजपूताना) Aho! Shrutgyanam

Loading...

Page Navigation
1 ... 326 327 328