________________
कराया जाताहै, तथा कलकत्तागवर्नमेन्ट संस्कृत कालेज
आदि की परीक्षा भी दिलाई जाती है । प्रिंटिंगप्रेस ( छापखाना ) का तथा व्यापार लाइन का काम और शास्त्रीय लिपि में सूत्र सिद्धांत लिखने का काम भी सीखने की इच्छा रखने वाले को मिखाया जाता है । ___इस विद्यालय में मेट्रिकया इससे अधिक अंग्रेजीकी योग्यतावाले जैन विद्यार्थी यदि धार्मिक संस्कृत प्राकृत का अध्ययन करना चाहें तो उनके लिये, और अनाथ निराधार जैन बालकों के लिये रहने को स्थान, भोजन वस्त्र आदि का इन्तजाम किया जाता है। इस विद्यालय के आशित एक व्यायाम (कसरत) शाला है, जिसमें विद्यार्थियों को व्यायाम कराया जाता है। ___इस विद्यालय के आश्रित एक जैन तत्वप्रचारिणी सभा है जिसमें छात्रों को जैनतत्व सम्बन्धी व्याख्यान देना सिखाया जाता है।
श्राविका-पाठशाला इस पाठशाला में श्राविकाओं को हिन्दी धार्मिक नैतिक व्यावहारिक शिक्षा तथा मीना पिरोना कमीदा करना गोटा किनारी बनाना आदि सिखाया जाता है। जैन शास्त्रभण्डार-ग्रन्थालय (स्थापित
विक्रम सं० १९७८) इसमें हस्तलिखित-जैनशास्त्र, संस्कृत, प्राकृत, हिन्दी, गुजराती, अंग्रेजी पुस्तकों का संग्रह बड़ी खोज
Aho! Shrutgyanam