________________
अंक १२]
सम्पादकीय निवेदन। ____ २२ सूरीश्वर भने सम्राट-इसमें श्रीहरि ग्वालियर । पृष्ठ, ४४ । मूल्य, दो आने । विजयसूरि और सम्राट अकबरका वृत्तान्त है जो २६ विकट जाल-समाजके पैशाचिक गुजराती, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजीके कांडका एक दृश्य । ले०, उक्त फूलचंदजी। पृष्ठ, अनेक ग्रन्थोंकी सहायतासे मुनि विद्याजयजीके ३२ । मूल्य, सवा पाना। द्वारा गुजरातीमें तय्यार किया गया है और गुज- २७ एक आदर्श जीवन-श्री हीरविजयराती लिपिमें ही अनेक चित्रों सहित छापा गया सरिका जीवन-वृत्तान्त पद्यमें । लेखक, कन्हैयालाल है। ग्रन्थ परिश्रमके साथ तय्यार किया गया है जी जैन, कस्तला । पृष्ठ, ३० । मूल्य, एक आना।
और संग्रह करनेके योग्य है। प्रकाशक श्रीयशो- २-वीर हनुमान-लेखक, बाबू कृष्णविजय जैन ग्रन्थमाला, भावनगर । पृष्ठ संख्या लाल वर्मा । पृष्ठ, ४८ । मूल्य दो पाने । ४४० । मूल्य, अढ़ाई रु० ।
__ . २६ अनाथी मुनि-लेखक, पं० राम२३ अध्यात्म तत्वालोक-यह मूल चरित उपाध्याय। गद्य और पद्य दोनोंमें उक्त मुनिका संस्कृत ग्रन्थ न्यायविशारद-न्यायतीर्थ मुनि श्री चरित्र है । पृष्ठ, २० । मूल्य, एक पाना । न्याय विजयजीका बनाया हुआ है और उन्हींके ३० सम्मा बलिदान-इसमें एक कथा स्वोपज्ञ गुजराती भाषानुवाद तथा विवरणसे अलं- द्वारा पशु बलिदानका निषेध करके प्राणियोंकी कृत है। साथमें अंग्रेजी अनुवाद और विवरण भी रक्षा करना ही सच्चा बलिदान बतलाया गया है । है जिसको मोतीचंद झवेरचंदजी मेहता, फर्स्ट लेखक, बाबू कृष्ण लालवर्मा। पृष्ठ, ५४ । मूल्य, असिटेंट मास्टर हाई स्कूल भावनगरने तय्यार दो भाने । किया है । अंग्रेजी, ५२ पृष्ठकी एक प्रस्तावना भी ३१ महासती सीताजी-लेखक, बा० . साथमें लगी हुई है। ग्रन्थ अनेक दृष्टियोंसे अच्छा कृष्णलाल वर्मा । पृष्ठ, ६४ । मूल्य, तीन आने ।
और पयोगी मालूम होता है और अच्छे ढंग ३२ द्रौपदी-ले०, मास्टर भागमल शर्मा। तथा परिश्रमके साथ तय्यार किया गया है । प्रका- पृष्ठ, २४ । मूल्य, सवा आना। शक, अभयचंद्र भगवानदास गांधी, भावनगर । ३३ चन्दनबाला-एक गुजराती लेख परपृष्ठ संख्या, सब मिलाकर एक हजारसे कुछ कम। से अनुवादित । अनुवादक, मास्टर भागमल शर्मा। मूल्य, लिखा नहीं।
__पृष्ठ, २४ । मूल्य, एक आना। ____२४ वीरचंद राघवजी गांधी-जिन
३४ दयादर्पण-द्य पद्यमें, बात चीतके मिस्टर वीरचंदजी गांधीने अमरीकामें जाकर जैन
तौरपर । लेखक, पं० खैरातीराम शास्त्री, जालधर्मका प्रचार किया था, उन्हींका यह दो फोटो
न्धर सिटी। पृष्ठ, १६ । मूल्य, पौन आना। सहित संक्षिप्त जीवन चरित्र है जो एक गुजराती
३५ खुलासा मजाहिब-अनेक धर्मोंका लेखपरसे अनुवाद किया गया है। अनुवादक श्याम
संक्षेप उर्दू भाषामें । लेखक, बाबू सुमेरचंदजो लालजी वैश्य, मुरार। पृष्ठ, ४० । मूल्य, चार
एकाउण्टेन्ट पबलिक वसं पंजाब । पृष्ठ, २४ । आने । प्रकाशक, श्रीअात्मानंद जैन सभा ट्रैक्ट
मूल्य, एक आना। सोसायटी अम्बाला शहर।
नीचे लिखी पुस्तकें भी इसी श्री आत्मानंद जैन ट्रैक सोसायटी अम्बाला . सम्पादकीय निवेदन । शहर द्वारा प्रकाशित हुई हैं- .
इल अंकके साथ जैन हितैषीका १५वाँ -२५ समाजके अधःपतनके कारण और वर्ष समाप्त होता है। हमें इस पत्रका उन्नतिके उपाय-ले०, फूलचंद अग्रवाल, मुरार संपादन भार अपने ऊपर लिये हुए पूरे
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org