Book Title: Gyansgar Mahakavi Ke Kavya Ek Adhyayan
Author(s): Kiran Tondon
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar

Previous | Next

Page 518
________________ YE ॐ ह्रीं श्री मुनिराज ज्ञानसागर प्रत्र भवतर सं बीषट् । ॐ ह्रीं श्री मुनिराज ज्ञानसागर प्रत्र तिष्ठ तिष्ठ तिष्ठ । ॐ ह्रीं श्री मुनिराज ज्ञानसागर मत्र मम सन्निहितो भव भव वषट् । X X X ॐ ह्रीं भी मुनिज्ञानसागर जन्म जरा मृत्यु विनाशनाय जलं निवेदयामि स्वाहा । ४. महाकवि शामसागर के काव्य - एक अध्ययन X ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर भवतापविनाशाय चन्दनं निवेदयामि स्वाहा । X X X ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर प्रक्षयपदप्राप्तये प्रक्षतं निवेदयामि स्वाहा । X X ॐ ह्रीं भी मुनिज्ञानसागर कामवाणविध्वंसनाय पुष्पं निवेदयामि स्वाहा । + + + ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागरक्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यं निवेदयामि स्वाहा । + + + ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर मोहान्धकारविनाशनाय दीपं निवेदयामि स्वाहा । + + + ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर भ्रष्टकर्मदहनाय धूपं निवेदयामि स्वाहा । + + + ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर मोक्षफलप्राप्तये फलं निवेदयामि स्वाहा । + + + ॐ ह्रीं श्री मुनिज्ञानसागर प्रनष्यंपदप्राप्तये प्रथं निवेदयामि स्वाहा । X X - श्रीलाल जैन, वेद्य, हिस्सार, 'मुनिपूजन', पू० सं० ३-५ जिन्हों का दर्श करने को सभी प्राणो तरसते हैं । हर्षते नाम सुन-सुन कर वही ये ज्ञानसागर हैं ॥ जगाते पामरों को भी बताते सत्य शिव मारग । मिटाते फूट प्रापस की, बही ये ज्ञानसागर हैं । नहीं है प्रेम भक्तों से, नहीं है द्वेष द्रोही से । ष्टि है एक सी सब पर, वही ये ज्ञानसागर हैं । सोम्य मुस्कान सूरत है, सरब मृदु बन बोले हैं। कपट प्रभिमान नहीं जिनके, वही ये ज्ञानसागर हैं ।। नहीं घटवी भयानक है, नहीं मरघट डरावन हैं । नहीं अहि व्याघ्र की शङ्का, वही यह शानसागर हैं ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538