________________
सूत्र ४०
(ग) प० तं समयं च णं चंदे के णं णक्खत्तेणं जोएइ ?
उ० – ता उत्तराहि आसाढाहि,
उत्तराणं आता तेरसमुहसा तेरस प बावट्ठभागा मुहुत्तस्स, बावट्टिभागं च सत्तद्विधा ऐसा सत्तावीस चुनियाभागा ऐसा
(घ) प० तं समयं च पूरे केणं मक्खन जोए ?
उ०ता पुणध्वसुणा,
काल लोक : चतुर्थ चन्द्र संवत्सर
व्यवसायमागा गुलस्स, बायभागं सतद्विधा ऐसा सही बुणिया भागा सेसा ।
चत्वं चंदसंवच्छर
(क) प० - ता एएसि णं पंचण्हं संवच्छराणं चउत्थस्स चंदसंवछरस्स के आबी ? आहिए त्ति वएज्जा ।
उ०- ताणं तच्चस्स अभिवयिसंयच्छरस्स पज्जवसाणे से णं चउत्थस्स चंदसंवच्छरस्स आदी, अनंतरपुरक्खडे समए ।
(ख) प० -ता से णं कि पज्जवसिए ? आहिए ति वएज्जा उ०- ता जेणं चरिमस्स अभिवडिय संवच्छरस्स आदी, से णं चउत्थस्स चंदसंवच्छरस्स पज्जवसाणे, अनंतरपच्छाकडे समए ।
(च) ५० तं समयं च मं चंदे केणं क्वणं जोएड ?
३०ता उत्तराहि आसावाहि
उत्तराणं आसाढाणं चत्तालीसं मुहुत्ता, चत्तालीसं च बासट्टिभागा मुहुत्तस्स बासट्टि भागं च सत्तद्विधा छत्ता चउसट्ठी चुण्णिया भागा सेसा ।
(घ) प० तं समयं च सुरेकेणं जोएड ?
उ०- ता पुणव्वसुणा,
पुमय्यस्स्स अउणतोसं मुसा, एक्कवीस च बासट्टिभागा मुहुत्तस्स, बासट्टिभागं च सत्तद्विधा खेला सितालीस चिया भागा सेसा ।
गणितानुयोग ७१७
(ग) प्र० - उस समय चन्द्र किस नक्षत्र के साथ योग प्रारम्भ करता है ? कहें ।
उ०- उत्तराषाढा नक्षत्र के साथ योग करता है । उत्तराषाढा के तेरह मुहूर्त के बासठ भागों में से तेरह भाग तथा बासठवें भाग के सड़सठ भागों में से सत्तावीस लघुतम भाग अवशेष रहने पर "वह चन्द्र के साथ योग करता है" ।
(घ) प्र० - उस समय सूर्य किस नक्षत्र के साथ योग करता है ? कहें।
उ०- पुनर्वसु नक्षत्र के साथ योग करता है ।
पुनर्वसु के दो मुहूर्त, एक मुहूर्त के बासठ भागों में से छप्पन भाग तथा वासठवें भाग के सड़सठ भागों में से साठ लघुतम भाग अवशेष रहने पर "वह सूर्य के साथ योग करता है ।" चतुर्थ चन्द्र संवत्सर
(क) प्र० - इन पाँच संवत्सरों में से चतुर्थ चन्द्र संवत्सर का प्रारम्भ काल कैसा है ? कहें ।
उ०- तृतीय अभिधित संवत्सर के पर्यवसान काल बाद अन्तर रहित प्रथम समय ही चतुर्थ चन्द्र संवत्सर का प्रारम्भ काल है ।
(ख) प्र० - उसका पर्यवसान काल कैसा है ? कहें ।
उ०- अन्तिम "पंचम" अभिर्वाधित संवत्सर का प्रारम्भ काल तथा चतुर्थं चन्द्र संवत्सर का अन्तर रहित अन्तिम समय उसका पर्यवसान काल है ।
(ग) प्र० - उम समय चन्द्र किस नक्षत्र के साथ योग करता है ? ( कहें 1)
उ०- उत्तराषाढा नक्षत्र के साथ योग करता है ।
उत्तराषाढा से चालीस मुहूर्त के बासठ भागों में से चालीस भाग तथा बासठ भागों में से चौसठ लघुतम भाग अवशेष रहने पर वह चन्द्र के साथ योग करता है ।
(घ) प्र० - उस समय सूर्य किस नक्षत्र के साथ योग करता है ? ( कहें।)
उ०- पुनर्वसु नक्षत्र के साथ योग करता है ।
पुनर्वसु के उनतीस मुहूर्त, एक मुहूर्त के बासठ भागों में से इकवीस भाग तथा बासठवें भाग के सडसठ भागों में से सैंतालीस लघुतम भाग अवशेष रहने पर "वह सूर्य के साथ योग करता है ।"