________________
बीकानेर के निकटवर्ती दर्शनीय
स्थान
१ रेल दादाजी बीकानेर के निकटवर्ती दर्शनीय स्थानों में गगाशहर रोड पर रेल दादाजी के नाम से प्रसिद्ध दादावाड़ी में जिनदत्तसूरिजी की मूर्ति, जिनकुशलसूरिजी, युगप्रधान जिनचंद्रसूरिजी श्रादि के चरण और अनेक साधु साध्धियां, श्री पूज्यनी और यतियों के स्मारक बने हुए हैं। पास ही एक अलग देहरी में खरतर गम्छ की श्राचार्य शाखा के श्रीपूज्यजी के चरण और मुख्य द्वार के पास गौत्तम स्वामी की
___२ रामनिवास-पार्श्वनाथ मंदिर
यह रेल दादाजी से आगे गंगाशहर-प्रवेश के घूम चक्र के बीच में है । यहाँ पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा बांठिया समचंद ने स्थापित की ।
३ आदिनाथ मंदिर-गंगाशहर यह गंगाशहर में सड़क के ऊपर ही बना हुआ है।
४ पार्श्वनाथ मंदिर-भीनासर गंगाशहर की रोड पर सीधे चलते हुए भीनासर के अंतिम सीमावर्ती कर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com