________________
बीकानेर राज्य के जैन मंदिर
बीकानेर के निकटवर्ती जैन मन्दिरों का परिचय देने के बाद राज्य के जैन मन्दिरों वाले ग्राम, नगरों की सूची
दी जारही है
१ बीकानेर दिल्ली रेल्वे लाइन पर
(१) नापासर-शान्तिनाथ मन्दिर (२) दूंगरगढ़-पार्श्वनाथ मंदिर (३) बिगाशान्तिनाथ मन्दिर (४) राजलदेसर-आदिनाथ मन्दिर (५) रतनगढ़-आदिनाथ मंदिर
और दादाबाड़ी (६) हापर स्टेशन से बीदासर बस सर्विम है - यहां च दाप्रभु देरासर है (७) सुजानगढ़ में पार्श्वनाथ, आदिनाथ मन्दिर द्वय और दो दादाबाड़ियां है (८) रतनगढ़ से सरदारशहर रेल जाती है, वहां दो पारसनाथ मन्दिर और दादावाडी है (6) चूरू में शान्तिनाथ मन्दिर और दादाबाड़ी है । (१०) राजगढ़ में सुपार्श्वनाथ मन्दिर (११) रिणी (तागनगर) राजगढ़ से बस सर्विस है यहां शीतलनाथजी का बीकानेर राज्य में सबसे पुराना सं० ६६६ का मन्दिर और एक दादाबाड़ी है (१२) नौहरराजगढ़ से हनुमानगढ़ जाने वाली रेल्वे लाइन में नोहर स्टेशन है । यहां पारसनाथजी का मन्दिर है और इसमें एक शिलापट्ट पर सं० १०८४ का शिला लेख है (१ ) मादरा-नोहर से २५ मील दूर रेल्वे स्टेशन है। यहां पार्श्वनाथ और महावीर स्वामी की प्रतिमाएँ हैं।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com