________________
( १८ ) २ बीकानेर से भटिंडा लाइन पर
(१) लूणकरनसर-सुपार्श्वनाथजी का मन्दिर और दादा गुरुचरण हैं । (२) कालू-लूणकरणसर, १२ मील से बस सर्विस है । यहां चन्दाप्रभुजी का मन्दिर और दादा गुरुचरण हैं । ३) गारबदेसर-कालू से कुछ दूर-इस गांव में मुरलीमनोहरजी के मन्दिर में एक जैन प्रतिमा है । (४) महाजन-चन्दाप्रभुजी का मन्दिर और गुरु चरण हैं । (५) सूरतगढ़-पार्श्वनाथजी का मन्दिर । (३) हनूमानगढ़-यहां किल्ले में मुनि सुत्रतस्वामी का मन्दिर है।
३ बीकानेर नागोर रेल्वे लाइन पर
(१) देशनोक-स्टेशन के पास दादाबाड़ी और भूरों और आंचलियों के बास में शान्तिनाथजी और संभवनाथजी एवं लोंका उपाश्रय में केसरियानाथजी का मंदिर है । (२) नोखामंडी पार्श्वनाथजी का मन्दिर है । (३) पांच-देशनोक से २० मील, यहाँ पार्श्वनाथजी का मन्दिर है।
४ बीकानेर कोलायत रेल्वे लाइन पर
(१) कोलायत से छः मील दूर भज्जू में बेगाणी और सेठियों के बास में नेमीनाथजी के दो मन्दिर हैं।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com