Book Title: Bhav Sangrah
Author(s): Vamdev Acharya, Ramechandra Bijnaur
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 178
________________ १६६ क्षयं नीत्वाथ लोकान्तं यावत्प्रयाति तत्क्षणे । ऊर्ध्वगतिस्वभावत्वाद्धर्मद्रव्य सहायतः ॥७६६॥ अन्त में एक वेदनीय, प्रदेय, सपना, बादरपना, मनुध्याय, यश, सद्यश, मनुष्यगति, मनुष्यगत्यानुपूर्वी, सुभग, उच्चगोत्रता, पञ्चेन्द्रिय तथा तीर्थकृत । इस प्रकार १३ प्रकृतियों का क्षयकर उसी क्षण लोकान्त को चला जाता है, क्योंकि जीव का स्वभाव ऊर्ध्वगमन है और उसके लोकान्त तक गमन में धर्मद्रव्य सहायक है । इत्येवंलब्ध सिद्धत्व पर्यायाः परमेष्ठिनः । मुक्तिकान्ताघनाश्लेषसुखास्वादन लालसाः ॥७७०॥ इस प्रकार मुक्तिरुपी स्त्री से घने प्रालिंगन रुपी सुख के आस्वादन की लालसा वाले परमेष्ठी सिद्धपर्याय को प्राप्त होते हैं । 1 affetal मूषाया श्राकारेणोपलक्षिताः । foचित्पूर्वांगतो न्यूनाः सर्वांगेषुघनत्वतः ॥ ७७१ ॥ मोमरहित मूस के बीच के प्रकार से उपलक्षित वे समस्त अंगों में घनत्व के कारण अपने पूर्व शरीर से कुछ न्यून होते हैं । ऊर्ध्वभूता वसन्त्येते तनुवातान्तमस्तकाः । प्रभावाद्धर्मद्रव्यस्य परतो गतिवर्जिताः ॥७७२ ॥ तनुवातवलय के अन्तिम छोर पर ऊपर ये रहते हैं । प्रागे धर्मद्रव्य न होने से गति नहीं है । १ गति सिक्थकमूषाय. ख. ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198