Book Title: Bhashya Trayam
Author(s): Devendrasuri
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 58
________________ (शुद्ध किया या सुशोभित किया) प्रत्या० कहलाता है । तथा (प्रत्या० का तो काल दर्शाया है उस काल से भी) अधिक काल करने से (प्रत्या० देरी से पारने से ) तीरित (तीर्यु) प्रत्या० कहलाता है । किये हुए प्रत्याख्यान को भोजन के समय स्मरण करने से कीर्तित (कीर्त्य) प्रत्याख्यान कहा जाता है ॥४५॥ T इअ पडिअरिअं आराहियं तु अहवा छ सुद्धि सद्दहणा; जाणविण - भासण, अणुपालण भावसुद्धित्ति ॥ ४६ ॥ इस प्रकार पूर्वोक्त की रीत से आचरण किया हुआ (= संपूर्ण किया हुआ) प्रत्याख्यान वह आराध (आराधा हुआ) पच्च० कहलाता है, अथवा दूसरी रीत से भी ६ प्रकार की शुद्धि है, वो इस प्रकार, श्रद्धा शुद्धि जाणशुद्धि (ज्ञान शुद्धि) - विनय शुद्धि - अनुभाषणशुद्धि - अनुपालन शुद्धि और भाव शुद्धि ये ६ शुद्धि है | ॥४६॥ - पच्चक्खाणस्स फलं, इह परलोए य होइ दुविहं तु; इहलोए धम्मिलाइ दामन्नग माइ परलोए ॥ ४७ ॥ इस लोक का फल और परलोक का फल इस प्रकार प्रत्याख्यान का फल दो प्रकार है । इस लोक में धम्मिलकुमार विगेरे को शुभफल प्राप्त हुआ, और परलोक में दामन्नक विगेरे को शुभ फल प्राप्त हुआ | ॥४७|| श्री पच्चक्खाण भाष्य ५७

Loading...

Page Navigation
1 ... 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66