Book Title: Bhagwan Mahavir ka Janmasthal Kshatriyakunda
Author(s): Hiralal Duggad
Publisher: Jain Prachin Sahitya Prakashan Mandir Delhi
View full book text
________________
क्षत्रियकs
१३५
यात्रा की जा सकती है। जीप जाने योग्य यह सड़क वन-विभाग द्वारा निर्मित है।
९. पटना- हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन पर क्यूल से पहले लखीसराय रेलवे स्टोन है यहां से सीधे दक्षिण बस, टैक्सी या किसी भी साधन से लगभग १७ मील चल कर सिकन्दरा नामक बाजार पहुंचा जा सकता है। सिकन्दरा से लगभग तीन मील दक्षिण चलकर लच्छुआड़ धर्मशला पहुंच सकते हैं लच्छुआड से दक्षिण पर्वतश्रेणी तक आकर पैदल या जीप से पर्वतों के पार जलस्थान के पुण्य दर्शन किये जा सकते हैं। 72
1
EENEE
1020