Book Title: Bhagvana Mahavira
Author(s): Tulsi Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 102
________________ दर्शन और उद्बोधन/९१ रहा हुआ ममत्व-भाव भी पाप पैदा करता है। जो ममत्व-रहित है, वह मुकुट आदि परिग्रह से युक्त होने पर भी पाप से स्पृष्ट नहीं होता। ५४. कहं नु कुज्जा सामण्णं, जो कामे न निवारए। पए पए विसीयंतो, संकप्पस्स वसं गओ।। (द. २/१) -जो मनुष्य संकल्प के वश हो पद-पद पर विषाद-ग्रस्त होता है और काम-विषय-राग का निवारण नहीं करता, वह श्रमणत्व का पालन कैसे करेगा। ५५. बाहिरचाओ विहलो, अब्भंतरगंथजुत्तस्स। (भावपाहुड १३) -जिस साधक के आभ्यन्तर ग्रन्थि विद्यमान है, उसका बाह्य त्याग व्यर्थ है। ५६. संकप्पमओ जीओ, सुखदुक्खमयं हवेइ संकप्पो। (कार्ति. १८/४) -जीव संकल्पमय है। संकल्प सुख-दु:खात्मक होता है। ५७. चरिद जदं जदि णिच्चं, कमलं व जले णिरुवलेवो। (प्रव. ३/१८) --जो यतनापूर्वक कार्य करता है, वह जल में कमल की भांति निरुपलेप होता है। ५८. सीलेण विणा विसया, गाणं विणासंति। (शीलपाहुड़ २) -शील (संयम) के बिना इन्द्रिय-विषय ज्ञान को विकृत कर देते हैं। ५९. सीलं मोक्खस्स सोवाणं । (शीलपाहुड़ २०) -संयम मोक्ष का सोपान है। ६०. सुजणो वि होइ लहुओ, दुज्जणसंभेलणाए दोसेण । माला वि मोल्लगरूया, होदि लहू मडयसंसिट्ठा ।। (भ. आ. २४५) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110