Book Title: Ashtapahuda
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ कुंदकुंद-भारती भावरहिओ ण सिज्झइ, जइ वि तवं चरइ कोडिकोडीओ । जम्मंतराइ बहुसो, लंबियहत्थो गलियवथो । ।४ ॥ भावरहित जीव यदि करोडों जन्मतक अनेक बार हाथ लटका कर तथा वस्त्रोंका त्याग कर तपश्चरण करे तो भी सिद्ध नहीं होता । ।४ ।। परिणामम्मि असुद्धे, गंथे मुंचेइ बाहिरे य जई । बाहिरगंथच्चाओ, भावविहूणस्स किं कुणइ ।।५।। यदि कोई यति भाव अशुद्ध रहते हुए बाह्य परिग्रहका त्याग करता है तो भावहीन यतिका वह बाह्य परिग्रहत्याग क्या कर सकता है? कुछ नहीं । । ५ ।। जाहि भावं पढमं, किं ते लिंगेण भावरहिएण । २८६ पंथिय शिवपुरिपंथं, जिणउवइट्टं पयत्तेण । । ६ । । हे पथिक! तू सर्वप्रथम भावको ही जान। भावरहित वेषसे तुझे क्या प्रयोजन? भाव ही जिनेंद्रदेव द्वारा प्रयत्नपूर्वक शिवपुरीका मार्ग बतलाया गया है । । ६ । । भावरहिएण सपुरिस, अणाइकालं अनंतसंसारे । गहिउज्झियाइं बहुसो, बाहिरणिग्गंथरूवाई ।। ७ ।। हे सत्पुरुष ! भावरहित तूने अनादिकालसे इस अनंत संसारमें बाह्य निर्ग्रथ रूप अनेक बार ग्रहण किये हैं और छोड़े हैं ।। ७ ।। भीसणणरयगईए, तिरियगईए कुदेवमणुगईए । पत्तोस तिव्वदुक्खं, भावहि जिणभावणा जीव । ८ । । हे जीव! तूने भयंकर नरकगतिमें, तिर्यंचगतिमें, नीच देव और नीच मनुष्यगतिमें तीव्र दु:ख प्राप्त किये हैं, अतः तू जिनेंद्रप्रणीत भावनाका चिंतवन कर । ८ ।। सत्तसु णरयावासे, दारुणभीसाई असहणीयाई । द्रव्यलिंग भुत्ताई सुइरकालं, दुक्खाइं णिरंतरं सहियाई ।। ९ ।। हे जीव! तूने सात नरकावासोंमें बहुत कालतक अत्यंत भयानक और न सहनेयोग्य दुःख निरंतर भोगे तथा सहे हैं ।। ९ ।। खणणुत्तालनवालणवेयणविच्छेयणाणिरोहं च । पत्तोसि भावरहिओ, तिरियगईए चिरं कालं । । १० । । हे जीव ! भावरहित तूने तिर्यंचगतिमें चिरकालतक खोदा जाना, तपाया जाना, जलाया जाना,

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84