________________
भगवान महावीर 2600 वाँ जन्मोत्सव भगवान महावीर का 2600 वाँ जन्मोत्सवराष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री अटलबिहारी बाजपेयी की अध्यक्षता में 59 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति गठित की गई है। इस कमेटी के द्वारा लिये गये निर्णयों को द्रुत गति से कार्यान्वित करने हेतु केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री की अध्यक्षता में एक 9 सदस्यीय क्रियान्वयन समिति भी गठित कर दी गई है। ज्ञातव्य है कि दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समाज ने मिलकर संयुक्त रूप से सामाजिक स्तर पर एक अन्य समिति श्री दीपचन्द गार्डी की अध्यक्षता में गठित की है, जिसकी कार्याध्यक्ष श्रीमती इन्दु जैन तथा महामंत्री साहू रमेशचन्द जैन एवं एम.एल. आच्छा हैं। इस समित ने राष्ट्रीय समिति के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की सूची तैयार की है। यह सूची अत्यंत व्यापक, महत्वाकांक्षी एवं सुविचारित है। प्रसिद्ध हिन्दीसेवी श्री पुरुषोत्तम जैन एवं श्री रवीन्द्र जैन पुरस्कृत
युनेस्को द्वारा आयोजित तृतीय सहस्राब्दी विश्व हिन्दी सम्मेलन के अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध हिन्दीसेवी श्री पुरुषोत्तम जैन एवं श्री रवीन्द्र जैन को अन्य हिन्दीसेवियों के साथ राजेन्द्र सभागार, दिल्ली में डॉ. सुधाकर पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में 'राष्ट्रीय हिन्दीसेवी सहस्राब्दी सम्मान' से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय श्री लालकृष्णजी आडवानी ने 14 सितम्बर 2000 को किया। सम्मेलन के संयोजक डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी थे।
२२ सितम्बर
प्राब्दी
विश्व हिन्दी सम्मेलन
कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ परिवार की ओर से जैन जगत के प्रसिद्ध लेखकद्वय को हार्दिक बधाई। आप दोनों महानुभाव पंजाब - हरियाणा प्रांत में जैनधर्म के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष सचेष्ट
आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के प्रवचन एवं अध्यापन की सी.डी.
संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के 'रत्नकरण्ड श्रावकाचार', 'तत्त्वार्थसूत्र', 'प्रमेयरत्नमाला', 'राजवार्तिक', 'न्यायदीपिका', 'वृहद द्रव्यसंग्रह', 'समयसार' आदि ग्रंथों पर दिये गये व्याख्यानों की सचित्र एवं मधुर संगीतमय सी.डी. तैयार की गई है साथ ही अन्य अनेक विषयों पर प्रवचनों की सी.डी. भी तैयार की जा रही है। सी.डी. निर्माण करने के बारे में अधिक जानकारी तथा सी.डी. प्राप्त करने हेतु सम्पर्क -
ब्र. अजित 'वीर', दिगम्बर जैन उदासीन आश्रम, 584 म. गांधी मार्ग, तुकोगंज, इन्दौर - 452001
अर्हत् वचन, अक्टूबर 2000
97