Book Title: Agarwal Jati Ka Prachin Itihas Author(s): Satyaketu Vidyalankar Publisher: Akhil Bharatvarshiya Marwadi Agarwal Jatiya Kosh View full book textPage 2
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir इतिहास-सदन, नई दिल्ली इस संस्था के उद्देश्य निम्नलिखित हैं-- (१) इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, भूगोल, भ्रमण, तथा समाजशास्त्र विषय की उपयोगी तथा उच्चकोटि की पुस्तकें प्रकाशित करना। (२) भारतीय इतिहास के विविध प्रश्नों पर विचार कर नई खोज करना। (३) देश विदेश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व अन्य समस्याओं पर निष्पक्षपात तथा वैज्ञानिक दष्टि से विचार करना और उसके परिणामों को पुस्तकों व पत्रों द्वारा प्रकाशित करना। (४) विविध देशों की सभ्यता व संस्कृति का अनुशीलन करना, तथा इसके लिये भारत तथा अन्य देशों में यात्राओं का संगठन करना । कोई भी सज्जन १) प्रवेश शुल्क देकर इतिहास-सदन के सदस्य बन सकते हैं। उन्हें सदन से प्रकाशित सब पुस्तकें व पत्र पौने मूल्य पर प्रदान किये जायेंगे। शीघ्र ही इतिहास सदन के सदस्य बनकर लाभ उठाइये। For Private and Personal Use OnlyPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 309