Book Title: Aadhyatmik Vikas Yatra Part 02
Author(s): Arunvijay
Publisher: Vasupujyaswami Jain SMP Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ SHREE MAHAVEER RESEACH FOUNDATION VEERALAYAM - POONA मुंबई से सिर्फ २ घंटे के अन्तर पर N. H.4 के कात्रज बायपास पर पुना शहर से सिर्फ १०१२ की.मी. के अन्तर पर कात्रज घाट की पर्वतमाला की पहाडी पर निसर्ग रम्य प्राकृति सौंदर्य से सुशोभित शुद्ध हवा - पानी वाले, शान्त वातावरण युक्त सर्वथा प्रदूषण रहित खुशनुमा हवा खाने के गिरिमथक MINI HILL STATION स्वरुप पहाडी भूमि पर वीरालयम् नामक विराट संकुल आकार ले रहा है। सेवा - शिक्षा और साधना के त्रिवेणी संगम तीर्थ स्वरुप इस विश्वस्तरीय शिक्षा केन्द्र INTERNATIONAL JAIN STUDY CENTRE बनाने की दिशा में आगे कदम रखे जा रहे हैं । इस अभिनव तीर्थ के मुख्य स्वप्नदृष्टा सर्जनात्मक शक्ति के सर्जक चिन्तक मनिषी जैन श्रमण संघ के डबल M.A., Ph. D. हुए विद्वद्वर्य प. पू. पंन्यास प्रवर डॉ. श्री अरुणविजयजी म.सा. के दिव्य संकेत एवं आयोजनानुसार अनेकविध योजनाओं का एक विराट संकुल धिरे-धिरे आकार ले रहा है। महावीर प्रभु के संक्षिप्त नाम 'वीर' शब्द के आगे 'आलय' शब्द जोडकर वीरालयम् ऐसा नामकरण किया गया है। SHREE MAHAVEER RESEARCH FOUNDATION के नाम से The Bombay trust act के अन्तर्गत १९९८ में E-2683 नंबर से रजिस्टर कराया गया है। इसमे 80G नियमान्तर्गत दाता को कर माफी में सुविधा प्राप्त होती है। विविध प्रकार के आयोजनों की योजना इस प्रकार है RESIDENTIAL SCHOOL गुरुकुल - तपोवन :- जीवन के प्रथम पाये से संस्कारों से सिंचन करते हुए छोटे बच्चों को धार्मिक तथा व्यावहारिक शिक्षा से सुशिक्षित करने की इस योजना के अंतर्गत निवासी पाठशाला बनाई जाएगी। - HOSTEL छात्रावास :- छोटे से बडे शिक्षा पा रहे सभी विद्यार्थीयों के लिए आवासनिवास - भोजनादि को उत्तम व्यवस्था करने हेतु छात्रावास बनाने की विशाल योजना है। विद्यार्थीयों को शुद्ध सात्विक भोजन प्राप्त हो सके इसके लिए विशाल भोजनशाला बनेगी । DEEMED JAIN UNIVERSITY - S.S.C तथा H.S.C. तक का अध्ययन गुरुकुल - तपोवन में कर लेने के पश्चात विशेष अभ्यास कराने की दिशा में विद्यार्थीयों के लिए विशेष कॉर्ष के लिए व्यवस्था की जाएगी। प्रधान रुप से ३ विषयों का कोर्ष कराया जाएगा। 1 ) INDOLOGICAL COMPARETIVE PHILOSOPHICAL STUDY 2) ALTERNATE THERAPIES & 3) YOGA & MEDITATION इन मुख्य ३ विषयों को लक्ष्य बनाकर ३ वषों में B. A. तथा आगे २ वषों में M. A. अर्थात् ५ वर्षों में M.A. हो जाएगा । इसके आगे और २ वर्षों में RESEARCH करते हुए Ph.D. कर सकेंगे। विश्व की एक नामांकित PUNE UNIVERSITY के साथ जुडी हुई हमारी इस प्रकार की DEEMED JAIN UNIVERSITY से अध्ययन करते हुए प्रत्येक स्नातक तत्त्वज्ञान दर्शन शास्त्र का अच्छा प्रॉफेसर चिंतक विद्वान बनेगा। साथ ही साथ स्वयं ध्यान योग साधना का अच्छा ज्ञाता चिकित्सक बनेगा । ऐसे स्नातक युवकों का भविष्य काफी उज्वल बनेगा। भविष्य में आर्थिक दृष्टि से भी समृद्ध बने रहेंगे। इस तरह हम सेवा - शिक्षा और साधना का

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 ... 570