Book Title: Yashodhar Charitam
Author(s): Bhagchandra Jain
Publisher: Sanmati Research Institute of Indology

Previous | Next

Page 166
________________ વ यशोधरचरित्रम् 22. कुसुमावलि के गर्भ में पिंजरबद्ध मुर्गा-मुर्गी का पहुँचना । धार्मिक संस्कारवश महारानी की धार्मिक भावना । अभयरुचि - अभयमति का जन्म व शिक्षा-दीक्षा । 23. सुदत्त मुनि के समक्ष राजा यशोमति का हतप्रभ होकर आत्मसमर्पण । उसकी श्वान - सेना का स्वतः शान्त हो जाना। उसका मित्र श्रेष्ठ से वार्तालाप | 24. सुदत्त मुनि द्वारा सपरिकर यशोमति को उपदेश । अभयरुचि का राज्याभिषेक | अभयमति कन्या का अहिच्छत्र राजकुमार के साथ परिणय । I 25. क्षुल्लक क्षुल्लिका को प्रणाम करते हुए वनदेवी व मारिदत्त ! I 26. सुदत्ताचार्य के पास वन्दना करते हुए क्षुल्लक -युगल तथा अन्य लोग वैराग्य और पश्चात्ताप से दग्ध सपरिकर यशोमति । • 27. सुदत्ताचार्य से पूर्वजों के भव-भवान्तर जानकर यशोमति द्वारा सपरि कर जिनदीक्षा ग्रहण | 28. लूणकरण पांड्या मन्दिर में कल्याणकारी रामचन्द्र आदि का चित्रण | 29. तीर्थंकर की वन्दना करते हुए युगल । 30. तीर्थंकर की वन्दना करता हुआ राजपरिकर । 31-32. लूणकरण मन्दिर, जयपुर में सुरक्षित पाण्डुलिपि का पृष्ठ भाग और अन्त्य भाग ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184