Book Title: Uttaradhyayan Sutra Part 02
Author(s): Nemichand Banthiya, Parasmal Chandaliya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 449
________________ उत्तराध्ययन सूत्र - छतीसवाँ अध्ययन के निमित्तभूत कर्मों को बांधते हैं (बालमरण से मरने वाले पुरुष अनेक जन्म मरण की वृद्धि करते हैं और चिरकाल तक संसार में परिभ्रमण करते रहते हैं ) । विवेचन शस्त्रग्रहण, विषभक्षण आदि से आत्महत्या करना बालमरण है। इससे मरने वाला पुरुष दीर्घकाल तक जन्म मरण करता है। उपसंहार ४२४ इइ पाउकरे बुद्धे, णायए परिणिव्वुए। छत्तीसं उत्तरज्झाए, भवसिद्धिय संमए ॥ २७४ ॥ ॥ तिबेमि ॥ कठिन शब्दार्थ - इइ - इस प्रकार, पाउकरे प्रकट करने वाले, बुद्धे - बुद्ध समस्त पदार्थों का ज्ञाता, णायए - ज्ञातपुत्र, परिणिव्वुए परिनिर्वृत्त, छत्तीसं उत्तरज्झाए - उत्तराध्ययन के छत्तीस अध्ययनों को, भवसिद्धिय - भवसिद्धिक, संमए - सम्मत ( अभिप्रेत) । 1 भावार्थ इस प्रकार भवसिद्धिक संमत भव्य जीवों के सम्मत ( मान्य है ) ऐसे उत्तराध्ययन सूत्र के छत्तीस अध्ययनों को प्रकट कर के बुद्ध - तत्त्वज्ञ केवलज्ञानी, 'ज्ञातपुत्र श्रमण . भगवान् महावीर स्वामी, परिनिर्वृत - निर्वाण को प्राप्त हो गये । विवेचन - किसी किसी प्रति में 'भवसिद्धिय संमए' के स्थान पर 'भवसिद्धिय संवुडे' ऐसा पाठ है। जिसका अर्थ इस प्रकार है - भवसिद्धिक उसी भव में मोक्ष जाने वाले संवृत्त संवर वाले भगवान् महावीर स्वामी इस उत्तराध्ययन सूत्र के छत्तीस अध्ययनों को प्रकट करके निर्वाण को प्राप्त हो गये । - - - श्री सुधर्मा स्वामी अपने शिष्य जम्बूस्वामी से कहते हैं कि हे आयुष्मन् जम्बू ! मैंने जैसा श्रमण भगवान् महावीर स्वामी से सुना है, वैसा ही मैंने तुम से कहा है। ॥ इति जीवाजीवविभक्ति नामक छत्तीसवां अध्ययन समाप्त ॥ Jain Education International ॥ उत्तराध्ययन सूत्र समाप्त ॥ For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 447 448 449 450