________________
व सांस्कृतिक जीवन उपलब्ध होता है वह लोक जीवन के अधिक नजदीक है। इस अध्ययन से यह ज्ञात होता है कि संयुक्त परिवार में अनेक सदस्य प्रेम-भाव से रहते थे। गृहिणी परिवार की केन्द्र बिन्दु थी। धार्मिक संस्कार परिवार में बने हुए थे। आर्थिक जीवन श्रम और कृषिकर्म पर निर्भर था। शिक्षा और कला के अन्तर्गत परम्परागत विषय सम्मिलित थे।
इस प्रकार इस शोधप्रबन्ध में पालि प्राकृत मुक्तक काव्यों के गहन अध्ययन द्वारा भारतीय साहित्य की एक स्वतंत्र विधा का विश्लेषण करने का प्रयत्न है तथा मुक्तकों के माध्यम से तत्कालीन काव्यशास्त्रीय अभिरुचि और संस्कृति की समीक्षा उपस्थित की गयी है।
जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
86 ।
-
तुलसी प्रज्ञा अंक 130
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org