Book Title: Triloksar
Author(s): Manoharlal Shastri
Publisher: Manikyachandra Digambar Jain Granthmala Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ( १० ) ' द्रव्यसंग्रह ' नामक ग्रन्थ भी आचार्य नेमिचन्द्रका बनाया हुआ : माना जाता है; परन्तु जैसा कि बाबू जुगलकिशोरजीने प्रकट किया है. जान पड़ता है कि द्रव्यसंग्रहके कर्ता इनसे भिन्न कोई दूसरे ही आचार्य थे । क्योंकि द्रव्यसंग्रहके कर्ताने भावास्रवके भदोंमें प्रमादका भी वर्णन किया है और अविरत के पाँच तथा कषायके चार भेद ग्रहण किये हैं; * परन्तु गोम्मटसारके कर्ताने प्रमादको भावास्रवके भेदोंमें नहीं माना और अविरतके दूसरे ही प्रकारके बारह तथा कषायके पच्चीस भेद स्वीकार किये हैं x यदि दोनोंके कर्ता एक होते, तो उनके कथनमें यह : विभिन्नता न होती । त्रिलोकसार-व्याख्याके कर्त्ता श्रीमाधवचन्द्र त्रैविद्यदेव हैं जैसा कि टीकाकी उपान्त्य गाथासे मालूम होता है । आचार्य नेमिचन्द्र के ये प्रधान शिष्य मालूम होते हैं । मूल ग्रन्थ में भी इनकी बनाई हुई कई गाथायें सम्मिलित हैं और वे मूलकर्त्ताकी आज्ञानुसार शामिल की गई हैं । गोम्मटसारमें भी इनकी कई गाथायें संग्रह की गई हैं, जो संस्कृत टीकाकी उत्थानिकासे मालूम होती हैं । संस्कृत गद्यरूप क्षपणासार भी - जो कि लब्धिसारमें शामिल हैं - इन्हीं माधवचन्द्रका बनाया हुआ है । त्रैवियदेव इनकी पदवी थी । इससे मालूम होता है, कि ये भी अच्छे विद्वान थे । इनके बनाये हुए और किसी ग्रन्थका हमें परिचय नहीं है । नाथूराम प्रेमी । चन्दाबाड़ी, बम्बई | वैशाख शुक्ल १३ सं० १९७५ वि० । * मिच्छत्ताविरदपमादजोगकोहादओ थ विष्णेया । पण पण पणदह तिय चदु कमसो भेदा दु पुत्रस्स ॥ ३० ॥ — द्रव्यसंग्रह | . x मिच्छत्तमविरमगं कसायजोगा य आसवा होंति । पणबारस पणसिं पण्णरसा होंति तब्भेया ॥ ७८६ ॥ B - कर्मकाण्ड |

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 442