Book Title: Triloksar
Author(s): Manoharlal Shastri
Publisher: Manikyachandra Digambar Jain Granthmala Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ( ८ ) अण्ण ' भी था । ये बड़े शूर और पराक्रमी थे । गोविन्दराज, बेकडुराज आदि अनेक राजाओंको इन्होंने पराजित किया था, इस लिए इन्हें समरधुरन्धर, वीरमार्तण्ड, रणरंगसिंह, वैरिकुलकालदण्ड, सगरपरशुराम, प्रतिपक्षराक्षस आदि अनेक उपनाम प्राप्त थे । जैनधर्मके ये बहुत बड़े श्रद्धालु और विद्वान थे, इस कारण जैन विद्वानोंने इन्हें सम्यक्त्वरत्नाकर, शौचाभरण, सत्ययुधिष्ठिर, गुणरत्नभूषण, आदि अनेक प्रशंसासूचक पद दिये थे । गोम्मटेशकी प्रतिमाके कारण इनकी इतनी प्रसिद्धि हुई थी कि इनका नाम ही ' गोम्मटराय ' पड़ गया था | नेमिचन्द्र स्वामीने इन्हें कई स्थानोंमें इसी नाम से स्मरण किया है । ये अजितसेन नामक आचार्य के शिष्य थे । यथा : जम्हि गुणा विस्संता गणहरदेवादि इड्डिपत्ताणं । सो अजियसेणणाहो जस्स गुरू जयउ सो राओ ॥ ९६६ ॥ - कर्मकाण्ड | जीवकाण्डक़े अन्तमें भी कहा है: -- अज्जज्जसेणगुणगण समूहसंधारि अजियसेणगुरू । भुवणगुरू जस्स गुरू सो राओ गोम्मटो जयऊ ॥ इससे यह भी मालूम होता है कि अजितसेनाचार्य आर्यसेन के शिष्य थे । राजा राचमल्ल भी जैनधर्मका अनुयायी था और वह भी अजितसेन - को अपना गुरु मानता था । यह राजा जिस वंशका था, वह गंगवंश जैनधर्मका ही उपासक रहा है । चामुण्डरायपुराण, गोम्मटसारकी कर्नाटवृत्ति, और चारित्रसार * ये तीन ग्रन्थ चामुण्डरायके बनाये हुए प्रसिद्ध हैं । इनमेंसे पहले दो कनड़ी भाषामें और पिछला संस्कृत में है । इससे मालूम होता है कि यह ग्रन्थ इसी ग्रन्थमालामें प्रकाशित हो चुका है । *

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 442