Book Title: Suryaprajnapti Chandraprajnapti
Author(s): Madhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 281
________________ २३० ] [ सूर्यप्रज्ञप्तिसूत्र १०९८०० १८३० ६० सूर्य एक भाग में १८३० भाग गमन करता है। नक्षत्र एक मुहूर्त में १८३५ भाग गमन करता है। मुहूर्त जानने के लिये १ मंडल का संक्रमणकाल निकालना जरूरी है। १८३५ अर्धमंडल पूर्ण करने में १८३० दिवस लगते हैं। दो अर्धमंडल पूर्ण करने में कितने दिवस लगते हैं ? २४१८३° = १ दिवस १८२५/१८३५ मुहूर्त १८३५ १८२५ भाग के मुहूर्त बनाने के लिये १८२५४३० - १८७५ २९ मुहूर्त ३०७/३६७ आते हैं। अर्थात् नक्षत्र को १ मंडल पूर्ण करने में १ दिवस २९ मुहूर्त ३०७/३६७ भाग समय लगता है। अर्थात् ५९ मुहूर्त में ३०७/३६७ भाग समय लगता है। अर्थात् ५९ मुहूर्त में १०९८०० भाग परिक्षेप करता है। एक मुहूर्त में कितने भाग परिक्षेप करेगा? १८३५ ५९३०७ ३६७ २१९६० ३६७ ३६७४१०९८०० २१९६० = १८३५ भाग एक मुहूर्त में गमन करता है। सूर्य-चन्द्र की गति में क्या विशेषता है ? सूर्य-चन्द्र की अपेक्षा ६२ भाग विशेष गमन करता है। सूर्य १८३० - चन्द्र १७६८ = ६२ भाग जब चन्द्र गति समापन्न हो तब नक्षत्र की गति से क्या विशेष है ? नक्षत्र ६७ भाग विशेष गति करता है। क्योंकि नक्षत्र १८३५ भाग गमन करता है। चन्द्र १७६८ भाग गमन करता है। नक्षत्र १८३५ - चन्द्र १७६८ = ६७ भाग अधिक गमन करता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302