Book Title: Story Story
Author(s): Kalyanbodhisuri
Publisher: K P Sanghvi Group

View full book text
Previous | Next

Page 127
________________ उम्र का सम्मानं (अमेरिकी प्रेसीडेन्ट रुजवेल्ट) उन दिनों रुजवेल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति थे। कोई पार्टी हो रही थी। उसमें बहुत प्रतिष्ठित और महत्त्वपूर्ण व्यक्ति आए हुए थे । 'श्रीमती रुजवेल्ट भी वहाँ उपस्थित थीं। एक वृद्ध महोदय अपने स्थान से उठे और श्रीमती रुजवेल्ट के पास जाकर बोले, “मेरी पत्नी आपसे मिलने के लिए बहुत उत्सुक है। यदि आप अनुमति दें तो मैं उसे यहाँ बुला लाऊँ?" श्रीमती रुजवेल्ट ने पहले तो उन वृद्ध महोदय की ओर देखा और फिर पूछा, "आपकी पत्नी की उम्र क्या है?" "यही कोई बयासी वर्ष होगी।" वृद्ध ने उत्तर दिया। "ओह!" श्रीमती रुजवेल्ट उठ खड़ी हुईं और बोलीं, "वे तो मुझसे बारह वर्ष बड़ी हैं। वे क्या मेरे पास आएँगी, मैं ही उनके पास चलती हूँ।" बड़ों की इज्जत करना हमारा फर्ज है। 11

Loading...

Page Navigation
1 ... 125 126 127 128 129 130 131 132