________________
११२ :
श्रमण, वर्ष ५४, अंक ४-६ / अप्रैल
पार्श्वनाथ विद्यापीठ में
अखिल योग प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ
यह हर्ष का विषय है कि पार्श्वनाथ विद्यापीठ द्वारा योगप्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत कुल ३२ आसन, ८ प्राणायाम एवं १० मुद्राओं तथा उनके विभिन्न प्रकारों के प्रशिक्षण की सशुल्क व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण की अवधि एक माह, तीन माह और छह माह रखी गयी है। बाहर के प्रशिक्षार्थियों के लिये सशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध है। योग प्रशिक्षण का समय प्रातः ६.३० से ७.३० रखा गया है। प्रशिक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए प्रशिक्षण का समय परिवर्तनीय है। इसके अलावा आस्थमा, सिरदर्द एवं मधुमेह के रोगियों के लिये योगचिकित्सा की भी व्यवस्था है। प्रवेश सम्बन्धी नियमों के लिये कृपया सम्पर्क करें
O
सी० बी० वासुदेव रेड्डी
e-mail : cbrvreddy@redffmail.com
- जून २००३
Jain Education International
प्रो० महेश्वरी प्रसाद निदेशक पार्श्वनाथ विद्यापीठ
- e-mail: parshvanathvidyapeeth @rediffmail.com
-
आभार
इतिहासमनीषी, विद्यावारिधि स्व० डॉ० ज्योति प्रसाद जैन की १५वीं पुण्यतिथि पर उनके सुयोग्य पुत्रों डॉ० शशिकान्त जैन एवं श्री रमाकान्त जैन ने अपने पूज्य पिता की पुण्य स्मृति में भ्रमण को भेंटस्वरूप ५१/- रुपये की राशि प्रदान की।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org