Book Title: Sramana 2000 10
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 195
________________ जयन्ती समापन समारोह के रूप में १५ दिसम्बर से १९ दिसम्बर तक ५ दिवसीय भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ समाजोत्थान एवं मानव उन्नति के विभिन्न क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान व सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले ६ विशिष्ट व्यक्ति राज्यपाल श्री सुन्दरसिंह भण्डारी द्वारा सम्मानित किये गये। ... प्राकृत भाषा विभाग गौरवान्वित . श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (मान्य विश्वविद्यालय), नई दिल्ली में नवस्थापित प्राकृत भाषा विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्याख्याता अर्हता प्रतियोगी परीक्षा (N.E.T.) में सफलता प्राप्त की। विभाग की छात्रा श्रीमती रंजना जैन इस परीक्षा (N.E.T.) के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J.R.E.) की परीक्षा में भी सफल रहीं। कुन्दकुन्दभारती, नई दिल्ली में यशस्वी दार्शनिकों का समागम नई दिल्ली ३०-३१ दिसम्बर : अखिल भारतीय दर्शन परिषद् की हीरक जयन्ती के अवसर पर राजधानी दिल्ली में विश्व दार्शनिक महाधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसके दो महत्त्वपूर्ण सत्र ३० एवं ३१ दिसम्बर को कुन्दकुन्दभारती, नई दिल्ली के प्रांगण में आचार्यश्री विद्यानन्दजी के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में पधारे सभी विद्वानोंको संस्थान की ओर से शाल, स्मृतिचिन्ह एवं सम्मानराशि प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। डॉ० जयकुमार जैन श्रुतसंवर्धन पुरस्कार से सम्मानित अ०भा०दि०जैन शास्त्री परिषद् के महामन्त्री एवं अनेकान्त के मानद सम्पादक, सुप्रसिद्ध विद्वान् डॉ. जयकुमार जैन को वर्ष २००० के आचार्यश्री सूर्यसागर स्मृति श्रुत संवर्धन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार की राशि के रूप में उन्हें ३१०००/- रुपये नकद प्रदान किये गये। विद्यापीठ परिवार की ओर से डॉ० जैन को हार्दिक बधाई। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204