________________
जैन जगत्
श्री पुष्कर मुनि जी का ९१वां जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न __ कमोल, उदयपुर १२ अक्टूबर : साधना के शिखर पुरुष स्व० श्री पुष्कर मुनि जी म.सा० की ९१वी जयन्ती उन्हीं की जन्मस्थली कमोल, जिला-उदयपुर में श्री नरेश मुनि जी म.सा. ठाणा ६ के पावन सानिध्य में बड़े ही भव्य रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो ८ अक्टूबर से १२ अक्टूबर तक चला। मुख्य कार्यक्रम १२ अक्टूबर को आयोजित किया गया जिसमें महाराणा श्रीमहेन्द्रसिंह जी एवं महारानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुलाबचन्द जी कटारिया ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के अतिरिक्त अन्य लोग भी उपस्थित रहे। श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेन्स (युवा शाखा) का सम्भागीय
सम्मेलन सम्पन्न उदयपुर १५ अक्टूबर : श्रमणसंघीय प्रवर्तक श्री रूपमुनि जी म०सा० व सलाहकार श्री सुकन मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में १५ अक्टूबर को अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेन्स (युवा शाखा) का एक दिवसीय सम्भागीय सम्मेलन प्रान्तीय अध्यक्ष श्री निर्मल पोखरना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पारित किये गये। आचार्यश्री नानालालजी म. सा० की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा
कलकत्ता १६ अक्टूबर : समताविभूति स्व० आचार्यश्री नानालाल जी म० सा० की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, सूकियस लेन, कलकत्ता के भव्य सभागार में श्री सरदारमल जी कांकरिया के संयोजकत्व में एक स्मृतिसभा का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध विदुषी (डॉ०) श्रीमती किरण सीपानी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने स्व० आचार्यश्री के गुणों एवं उनके द्वारा समाज व जिनशासन को उन्नत बनाने हेतु किये गये योगदान की चर्चा की। श्री रिधकरण जी बोथरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। आचार्यश्री की पुण्यतिथि पर, सेवा का भी कार्य हो, इस हेतु यहाँ दिनांक २५ । दिसम्बर से निःशुल्क नेत्र एवं विकलांग शिविर तथा हावड़ा में स्वाध्याय प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org