Book Title: Sramana 2000 07
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 135
________________ शोक समाचार पार्श्वनाथ विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष लाला अरिदमन जी दिवंगत पार्श्वनाथ विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष लाला अरिदमन जी का पिछले दिनों निधन हो गया। अमृतसर के सुप्रसिद्ध जैन परिवार में ई० सन् १९१६ में आपका जन्म हुआ था। आपके पिता लाला जसवन्त राय जी थे। लाला अरिदमन जी की बाल्यावस्था व शिक्षण पुराने पैत्रिक मकान में ही हुआ। मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्ति के उपरान्त आप अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ गये। कुछ समय पश्चात् आपने ऊन का व्यवसाय प्रारम्भ किया और दिल्ली में भी अपने दुकान की एक शाखा खोल ली। व्यापारिक कार्यों के साथ-साथ आपने सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आप अनेक वर्षों तक आचार्य सुशील मुनि के साथ भी रहे । १३० सन् १९८२ से १९८६ तक आप पार्श्वनाथ विद्यापीठ की संचालक समिति के अध्यक्ष रहे। अपने कार्यकाल में आपने धन व मन से विद्यापीठ के विकास में विशेष सहायता दी। आपके एकमात्र पुत्र श्री देवेन्द्रकुमार जैन हैं जो सभी दृष्टि से योग्य और पिता के पदचिह्नों का अनुसरण करने वाले हैं। आपकी स्मृति में आपके परिजनों की ओर से विद्यापीठ को ११००/- रुपये की राशि प्रदान की गयी। विद्यापीठ परिवार अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन से मर्माहत है और उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 133 134 135 136 137 138 139 140