________________
१३३
पंचसूत्र उत्सव का आयोजन __ श्री- चिंतामणि पार्श्वनाथ तीर्थ, हरिद्वार की पावन भूमि पर श्री दीपकभाई शाह के सानिध्य में आचार्य हरिभद्रसूरि कृत पंचसूत्र के पहले अध्याय 'याप प्रतिघात-गुण बीजाधान सूत्र' पर एक त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दिनांक १०, ११, व १२ नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आराधक कृपया अग्रिम सूचना निम्न पते पर भेजेंश्री नरेन्द्र प्रकाश जैन, ४१ यू.ए., बंगलो रोड, जवाहरनगर, दिल्ली-११०००७
प्रो० राजाराम जैन को राष्ट्रपति सम्मान जैन समाज के शीर्षस्थ विद्वान् प्रो० राजाराम जैन को जैन विद्या के अध्ययन-अध्यापन एवं शोध के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें वर्ष १९९९-२००० का प्राकृत-पालि भाषाविषयक राष्ट्रपति सम्मान (सर्टिफिकेट ऑफ आनर) प्रदान करने की घोषणा की है। यह सम्मान आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें एक भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा। इसके अन्तर्गत उन्हें आजीवन ५० हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेंगे। डॉ जैन से पूर्व पं० दलसुखभाई मालवणिया और पं० दरबारीलाल कोठिया को भी राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। पार्श्वनाथ विद्यापीठ की ओर से प्रो० जैन को उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई।
छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित श्री अरिहन्त जैन मण्डल, सूरत द्वारा प्रतिवर्ष होनहार किन्तु निर्धन जैन विद्यार्थियों को गणवेश, शुल्क, पाठ्यसामग्री प्रदान करने का निश्चय किया गया है अत: समस्त जैन संघ व संस्थाओं से निवेदन है कि वे अपने यहां के जरूरतमंद जैन छात्र-छात्राओं के प्रार्थनापत्र पिछले साल के अंकपत्र के साथ संघ के लेटरपैड पर लिखवाकर अध्यक्ष/मंत्री के हस्ताक्षर के साथ प्रेषित करें। आवेदनपत्र भेजने का पता-- श्री अरिहन्त जैन मण्डल, द्वारा-नवरतनमल कांकारिया, ८१२, अजंता शॉपिंग सेन्टर, रिंग रोड, सूरत-२, गुजरातराज्य।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org