Book Title: Sramana 2000 07
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 139
________________ १३४ फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन, नार्थ अमेरिका द्वारा प्रवर्तित श्री वीरचन्द राघवजी गांधी स्कालरशिप, भारत के विभित्र विश्वविद्यालयों में जैन धर्म-दर्शन, जैन साहित्य, जैन कला, जैन पुरातत्त्व, जैन मूर्तिविज्ञान आदि का अध्ययन या उन विषयों पर शोध कर रहे छात्रों एवं विद्वानों के आवेदनपत्र आमंत्रित हैं। स्कॉलरशिप की राशि १५ से १७ हजार रुपये प्रतिवर्ष है जो अधिक से अधिक ४ वर्ष तक मिल सकेगी। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण हेतु निम्नलिखित पते पर सम्पर्क करें-- शारदाबेन चिमनभाई एज्युकेशनल रिसर्च सेन्टर, 'दर्शन', राणकपुर सोसायटी के पीछे,शाहीबाग, अहमदाबाद-३८०००४. णमोकार महामंत्र निबन्ध प्रतियोगिता पुरस्कार घोषित श्री प्रदीप अजमेरा के संयोजकत्व में आयोजित णमोकार महामंत्र निबन्ध प्रतियोगिता पुरस्कार के परिणाम घोषित कर दिये गये, - जो इस प्रकार हैंप्रथम पुरस्कार विजेता - श्री लालचन्द हीराचन्द जैन, मानवत, जिला-परभणी, महाराष्ट्र। द्वितीय पुरस्कार विजेता - (१) डॉ० (श्रीमती) उज्जवला सुरेश गोसावी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र। (२) कु० सविता जिनेन्द्र जैन, दमोह, मध्यप्रदेश तृतीय पुरस्कार विजेता - (१) कु० आम्रपाली अशोक गंगवाल, औरंगाबाद, महाराष्ट्र। (२) श्रीमती सुशीला पाटनी, नासिक, महाराष्ट्र (३) श्रीमती मीना जैन, अकोला, महाराष्ट्र Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 137 138 139 140