________________
अहिंसा इण्टरनेशनल पुरस्कार योजना
अहिंसा इण्टरनेशनल द्वारा जैन साहित्य तथा शाकाहार एवं जीव-रक्षा के लिए किये गये कार्यों के प्रोत्साहन हेतु तीन पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। रचनात्मक जैन साहित्य के लिए 15,000 के "अहिंसा इण्टरनेशनल डिप्टीमल जैन पुरस्कार", तथा शाकाहार एवं जीव-रक्षा के लिए दो पुरस्कारों 11,000 के "अहिंसा इण्टरनेशनल भगवानदास शोभ लाल जैन शाकाहार जीव-रक्षा पुरस्कार" तथा 5000 के "अहिंसा इण्टरनेशनल रघुवीर सिंह जैन जीव-रक्षा शाकाहार पुरस्कार" हेतु विद्वानों तथा कार्यकर्ताओं के नाम 30 जून 1994 तक आमन्त्रित किये जाते हैं।
साहित्य पुरस्कार हेतु विद्वान की प्रस्तावित एकल प्रकाशित पुस्तक अथवा सम्पूर्ण प्रकाशित पुस्तकों में दो श्रेष्ठ पुस्तकों को लेखक के पूरे जीवन-परिचय, पते तथा उनके द्वारा क्रम से लिखित पुस्तकों की सूची भेजना आवश्यक है। इस पुरस्कार के लिए नाम का सुझाव स्वयं लेखक/प्रकाशक/संस्थाओं से आ सकता है।
शाकाहार जीव-रक्षा पुरस्कार के लिए इस क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ता का पूरा जीवन परिचय इन क्षेत्रों में उपलब्धियों सहित प्राप्त होना चाहिए।
पुरस्कार हेतु नामों का चयन चयनसमिति द्वारा किया जायेगा।
सम्पर्क सूत्र --
श्री सतीश कुमार जैन सेक्रेटरी जनरल, अहिंसा इण्टरनेशनल 53, ऋषभ विहार विकास मार्ग एक्स्टेशन दिल्ली 110092
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org