________________
समग्र जैन चातुर्मास सूची 1994 का प्रकाशन
अखिल भारतीय समग्र जैन चातुर्मास सूची प्रकाशन परिषद्, बम्बई द्वारा परिषद अध्यक्ष श्री दीपचन्द गार्डी एवं महामन्त्री श्री शान्तिलाल छाजेड़ जैन के सद्प्रयासों से समग्र जैन समाज के लगभग 11 हजार जैन साधु-साध्वियों के प्रतिवर्ष होने वाले चातुर्मासों एवं समाज की सभी गतिविधियों की जानकारी देने वाली "समग्र जैन चातुर्मास सूची" का प्रकाशन विगत 15 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी करने का निश्चय किया गया है।
समग्र जैन चातुर्मास सूची 1994 एवं चार्ट के प्रकाशन हेतु परिषद के पदाधिकारियों ने चातुर्मास व्यवस्था से सम्बन्धित सभी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे तत्सम्बन्धित सूचनायें सम्पादक श्री बाबूलाल जैन "उज्ज्व ल" के पास भेजें। सूचना के लिए सभी सन्त-सतियों के पूरे ठाणाओं के नाम, उनके सम्प्रदाय, गच्छ, समुदाय का नाम, चातुर्मास स्थल का नाम, सम्पर्क सूत्र, फोन नं., तार का पता आदि, नवदीक्षित संत-सतियों के नाम, स्थल एवं तारीख स्थानीय संघ के अध्यक्ष, मन्त्री का नाम, पता, फोन नं. एवं यातायात साधनों का विवरण भेजें।
सम्पर्कसूत्र --
श्री बाबूलाल जैन, उज्ज्वल 105, तिरुपति अपार्टमण्ट आकुर्ली, क्रास रोड नं. 9 कांदिविली (पूर्व) बम्बई 400101, फोन नं. 8871278
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org