________________
जैन जगत् पार्श्वनाथ शोधपीठ के निदेशक प्रो. सागरमल जैन का
सार्वजनिक अभिनन्दन
पूज्य सोहनलाल स्मारक पार्श्वनाथ शोधपीठ, वाराणसी के निदेशक प्रो. सागरमल जैन का उनके गृहनगर शाजापुर में, शाजापुर जैन संघ द्वारा 24 अप्रैल, 1994 को समारोह पूर्वक सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अभय छजलानी थे। समारोह की अध्यक्षता पर्व मन्त्री श्री ललित जैन ने की। अभिनन्दन-पत्र का वाचन श्री शैलेन्द्रराज जैन ने किया। समारोह में गाँधीदर्शन के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के विद्वान, पूर्व सांसद, वर्तमान कुलपति प्रो. रामजी सिंह, जैन विश्वभारती, लाडनूँ, क्षेत्रीय सांसद श्री फूलचन्द वर्मा, क्षेत्रीय विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा, महाविद्यालय शाजापुर के प्राचार्य डी. एस. पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री छजलानी ने प्रो. सागरमल जैन की पुस्तक "सागर जैन-विद्या भारती, भाग 1" का विमोचन किया एवं श्री ललितकुमार जैन ने "सागरमल जैन व्यक्तित्व एवं कृतित्व" नामक लघु पुस्तिका का विमोचन किया।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org