________________
अहिंसा इण्टरनेशनल द्वारा विश्वजैन कांफ्रेंस का आयोजन
नई दिल्ली में आगामी 25,26 एवं 27 दिसम्बर 1994 को "वर्ल्ड जैन कांग्रेस के तत्त्वावधान में अहिंसा इण्टरनेशनल द्वारा छठीं विश्वजैन कांफ्रेंस आयोजित है। कांफ्रेंस के महासचित श्री सतीश कुमार जैन से प्राप्त सूचना के अनुसार देश तथा विदेश के अनेक प्रमुख व्यक्ति इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्रयत्नशील हैं।
छठे विश्व जैन सम्मेलन का मुख्य विषय है -- 21वीं शताब्दी में जैन समाज। अन्य विषय जिन पर चर्चा की जायेगी वे हैं -- विश्वस्तर पर जैनधर्म की मान्यता, विश्वबन्धुत्व, अहिंसा, शान्ति, शाकाहार, पशुरक्षा, पर्यावरणरक्षा, महिला एवं युवावर्ग का सामाजिक उत्तरदायित्व. विकलांग सेवा, समयोपयोगी साहित्य प्रकाशन के लिए दिशाबोध आदि।
अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड सहित यूरोप, एशिया तथा अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि एवं विद्वान् बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेगें।
सम्पर्कसूत्र --
सतीश कुमार जैन, महासचित, अहिंसा इण्टरनेशनल, 53, ऋषभविहार, दिल्ली 110092
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org