________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समाचार सार
परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज का ७९व जम्मवर्धापन महोत्सव सम्पन्न
परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब ने भाद्रपद शुक्ल एकादशी के दिन अपने जीवन के ७८ वर्ष पूर्ण कर ७९वें वर्ष में प्रवेश किया. इस अवसर पर दिनांक १५ सितम्बर, २०१३ रविवार को श्री आंबावाडी जैन संघ, अहमदाबाद एवं श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा द्वारा भव्य जन्मवर्धापन महोत्सव का आयोजन किया गया.
अहमदाबाद वासियों को उनके पुण्योदय से पूज्यश्री के संयमजीवन के ५९वें वर्ष के वर्षावास का लाभ मिला. पूज्य आचार्यदेव के वर्षावास की अवधि में अनेक मंगलमय कार्यक्रम मनाने का लाभ प्राप्त हुआ है.
पूज्य आचार्य भगवन्त ने जिनशासन के उन्नयन के लिये अनेक कार्य सम्पन्न किये तथा भविष्य में भी यह क्रम निरन्तर चलता रहेगा. अपने संयमजीवन के प्रारम्भ से ही पूज्यश्री का पुण्य इतना प्रबल रहा है कि एक से बढ़कर एक सिद्धियाँ इनके चरणों में आती रहीं और इनका प्रभाव बढ़ता रहा. तीर्थोद्धार का कार्य हो, श्रुतोद्धार का कार्य हो, समाजिक एकता का कार्य हो, सामाजिक मान्यताओं का विरोध हो, हर कार्य में पूज्यश्री ने उतनी ही चतुराई से सभी समस्याओं का समाधान करवाया. इनके निर्णय से सभी पक्ष सहमत हुए और एकमंच पर आये.
पूज्यश्री का जीवन ही ऐसा कि वे जहाँ भी होते हैं, वहाँ चारों ओर आध्यात्मिक वातावरण छा जाता है. आम्बावाडी जैन श्रीसंघ को उनके सौभाग्य से चातुर्मास की अवधि में पूज्य राष्ट्रसन्त का ७९वें जन्मोत्सव मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ. पूज्यश्री का जन्मवर्धापन दिवस त्रिवेणी महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया.
१५ सितम्बर, २०१३ (रविवार) को अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूज्यश्री के चातुर्मास से धर्ममय बने अहमदाबाद वासियों ने इस अलौकिक महोत्सव को मनाने का सुखद आनन्द प्राप्त किया. जन्मवर्धापन महोत्सव के मंगलमय अवसर पर पूज्य आचार्य भगवन्त के शिष्यप्रशिष्य परिवार के जापमग्न पूज्य आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी म. सा..
For Private and Personal Use Only