________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जैन समाजरत्न, उदारमना, दानवीर श्रीमान सोहनलालजी चौधरी : संक्षिप्त परिचय
डॉ. हेमंत कुमार श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबातीर्थ के अध्यक्ष के रूप में अविस्मरणीय सेवा प्रदान करने वाले जैन समाजरत्न, धर्मनिष्ठ, उदार दानवीर, समाजसेवी, सुश्रावक, श्री सोहनलालजी चौधरी का जन्म सिवाना (राजस्थान) में दिनांक १९ जनवरी, १९३७ को श्री लालचंदजी पूनमचंदजी चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती भूरीदेवी की कुक्षी से हुआ था. प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही प्राप्त कर व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़ गए.
आप व्यवसाय करने हेतु सिवाना से कडप्पा (आंध्रप्रदेश) व सेलम (तामिलनाडु) में व्यवसाय के उच्च कीर्तिमान तय करते हुए कालक्रम से अहमदाबाद आए. अपनी कर्मठता व सूझ-बूझ से आपने व्यवसाय के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अहमदाबाद के अग्रणी व्यसायियों में अपना नाम स्थापित कर लिया.
आप न केवल एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के रूप में ही जाने जाते हैं बल्कि एक उदार दानवीर एवं समाज सेवी के रूप में भी अपनी छाप बनाई. माता-पिता से प्राप्त संस्कार के कारण आप देव-गुरु-धर्म से सदैव जुड़े रहे और अपने धन व अपने अमूल्य समय का सदुपयोग धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाओं के विकास हेतु करते रहे.
_ आपने एक ओर जहाँ अनेक मन्दिरों एवं प्रतिमाओं के निर्माण व प्रतिष्ठा का कार्य करवाया, छरी पालित संघ, नवपदजी की ओली आदि अनेक धार्मिक अनुष्ठान करवाए, वहीं दूसरी ओर सिवाना एवं अहमदाबाद में हॉस्पिटल का निर्माण कराकर चिकित्सा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया और महावीर एज्युकेशन सोसायटी की स्थापना कराकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यभगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. के आशीर्वाद व प्रेरणा से आपने कोबातीर्थ के प्रमुख के रूप में ११ वर्ष अविस्मरणीय सेवा प्रदान की थी. कोबातीर्थ के ट्रस्टीश्री के रूप में भी आपने अमूल्य योगदान प्रदान किया था. संस्था में संचालित भोजनशाला के मुख्यदाता के रूप में आप
For Private and Personal Use Only