________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७९
श्रुतसागर - ३८-३९ सदैव स्मरणीय रहेंगे. श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा के विकास में आपके द्वारा किए गए कार्य चिरस्मरणीय रहेंगे.
आध श्री नाकोडाजी तीर्थ, जैसलमेर लोद्रवापुर पार्श्वनाथ जैन ट्रस्ट, श्री आदेश्वर मूर्तिपूजक जैनसंघ, सेलम, श्री जैन श्वेताम्बर गोडी शंखेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट, सिवाना, भगवान महावीर जीवन निर्माण केन्द्र, सिवाना आदि संस्थाओं के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अनेक महत्त्वपूर्ण कार्य करते रहे. इनके अतिरिक्त अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी के रूप में भी आपने अविस्मरणीय योगदान दिया.
राजस्थान हॉस्पिटल्स, अहमदाबाद में सोहनलालजी लालचंदजी चौधरी पैथोलॉजी लेबोरेटरी तथा श्रीमती गुलाबदेवी सोहनलालजी चौधरी यूरोलोजी विभाग का निर्माण कराकर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया. आपके इस कार्य से प्रभावित होकर गुजरात सरकार द्वारा आपको सम्मानित किया गया.
आपने न केवल अपने कर्मभूमि अहमदाबाद में ही चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान दिया बल्कि अपने जन्मभूमि सिवाना (राजस्थान) में भी ५० बिस्तर का आधुक सुविधायुक्त सोहनलालजी लालचंदजी चौधरी राजकीय अस्पताल का निर्माण कराकर राजस्थान सरकार को अर्पित किया. आपके इस महत्त्वपूर्ण योगदान हेतु राजस्थान सरकार द्वारा आपको सम्मानित किया गया.
आज आप हमारे बीच नहीं हैं, आपकी कमी समाज की अपूरणीय क्षति है. दिनांक ७-२-२०१४ को ७९ वर्ष की आयु में आप इस दुनिया को सदा के लिए छोड़ कर चले गए. आपके इस तरह अचानक जाने से एक पंक्ति याद आती है
बड़े गौर से सुन रहा था जमाना,
खुद ही सो गए दासतां कहते-कहते आप एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ धर्मनिष्ठ समाजसेवी के रूप में विख्यात रहे. आपके द्वारा किए गए कार्य अनुमोदनीय एवं अनुकरणीय हैं. आप सदैव भावि पीढी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र एवं आचार्यश्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर परिवार आपको भावभीने श्रद्धासुमन अर्पण करता है.
For Private and Personal Use Only