Book Title: Shrutsagar 2020 03 Volume 06 Issue 10
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir श्रुतसागर मार्च-२०२० श्रीमती जशीबेन भोगीलाल शाह स्वामिवात्सल्य की लाभार्थी थी। नूतन परमात्मा व गुरूप्रतिमाओं की प्रवेशयात्रा के अंतर्गत सुसज्जित १० बग्गी, ६ ऊँटलारी तथा दर्शनीय रजत द्वारा निर्मित २ पालकी (रथ) ने यात्रा की शोभा में अभिवृद्धि की । यात्रा का शुभारंभ रविसागर उपाश्रय आजाद चौक से हुआ तथा पीलाजीगंज, दादावाडी, भम्मरिया नाला, बीके सिनेमा, उपनगर वासुपूज्य जिनालय, देवनगर सोसायटी, मुनिसुव्रत जिनालय, हिंगलाज सोसायटी, जूना धरम सिनेमा, गायत्री मन्दिर तथा हरिनगर सोसायटी होते हुए रथयात्रा ने सीमन्धरतीर्थ में प्रवेश किया। प्रवेशयात्रा में सकल महेसाणा जैन संघ शामिल था। महेसाणा गाँव के मुख्य जिनालय श्री मनोरंजन पार्श्वनाथ प्रभु के दर्शन के पश्चात् रविसागर उपाश्रय से भव्यातिभव्य शोभायात्रा प्रारम्भ हुई, यात्रा के दौरान अनेक संस्था, अलग-अलग समाज तथा संघों ने हर्षोल्लासपूर्वक भाग लिया। श्री स्वामीनारायण मन्दिर ट्रस्ट तथा याज्ञिक आई हॉस्पीटल के ट्रस्टियों के द्वारा परमपूज्य गुरुभगवन्तों को कांबली वोहराई गई। “धन्य-धन्य प्रभु तारुं जिनशासन”, “हे प्रभु भवोभव तमारु शरणुं मलजो” की ध्वनि के साथ आनन्द व्यक्त किया गया। प्रतिष्ठा के प्रसंग पर राष्ट्रसंत पूज्य श्री के साथ आचार्य श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी, आचार्य श्री विवेकसागरसूरिजी, गणिवर्य श्री प्रशान्तसागरजी, पर्यायस्थविर नीतिसागरजी महाराज साहेब तथा योगनिष्ठ आचार्य श्री बुद्धिसागरसूरिजी समुदाय के लगभग ५० से अधिक श्रमण-श्रमणी भगवन्तों की पावनकारी उपस्थिति रही। गुरू गौतमस्वामी महापूजन तथा प्रतिदिन जिनालय में भक्ति भावना का आयोजन किया गया। ___ पंचदिवसीय महोत्सव के निमित्त एडवोकेट श्री सुरेशचन्द्र चंदुलाल शाह (शांतिनाथ सोसायटी) के निवासस्थान से राष्ट्रसन्त पूज्यश्री व सभी साधु-साध्वीजी भगवन्तों की प्रवेश-यात्रा का शुभारम्भ हुआ तथा तीर्थ के अध्यक्ष श्री कीर्तिभाई शाह के गृह आंगन में पदार्पण हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कुम्भस्थापना, अखण्ड दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, नवग्रह पाटलापूजन, लघु नंदावर्तपूजन, बहनों के द्वारा पंचकल्याणक पूजा, अठारह अभिषेक तथा महाशिवरात्रि के दिन योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के जन्मदिवस के निमित्त गुणानुवाद, संघपूजन, गुरुस्तुति तथा दोपहर में पूज्य योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् की समुदायवर्त्तिनी पूज्य साध्वीजी भगवन्तों की निश्रा में बहनों की सामूहिक सामायिक सम्पन्न हुई। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36