Book Title: Shrutsagar 2020 03 Volume 06 Issue 10
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir SHRUTSAGAR 31 March-2020 मूलनायक परमात्मा की प्रतिष्ठा तथा ध्वजा के लाभार्थी शाह नरेन्द्रभाई विमलभाई घडियाली थे तथा कांबली का लाभ श्रीमती दीपिकाबेन दिलीपभाई शाह परिवार के द्वारा लिया गया, जो पूज्यश्री के अनन्य भक्त हैं । संघ व ट्रस्टमंडल के द्वारा उनकी भूरि-भूरि अनुमोदना की गई। नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्रसंत पूज्यश्री की पावन प्रेरणा से जीवदया, साधर्मिक भक्ति, नूतन उपाश्रय के निर्माण हेतु श्रीसंघ के श्रावकों के द्वारा स्वेच्छा से प्रचुर धनराशि का योगदान किया गया । राष्ट्रसन्त पूज्यश्री के पदार्पण श्रीसंघ के लिए परम सौभाग्य की बात थी । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि संघ के अध्यक्ष हसमुखभाई व नृपलभाई शाह के कथनानुसार श्रीसंघ में नौ दिवसीय स्वामिवात्सल्य का यह आयोजन वास्तव में अनुमोदनीय व प्रसंशनीय बना रहा । राष्ट्रसन्त पूज्यश्री ने अपने प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहाँ आकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई, संघ में परस्पर की आत्मीयता यूं ही बनी रहे, प्रभु कृपा से आनन्द मंगल हो, इसी शुभ कामना पूर्वक मंगल आशीर्वाद प्रदान करता हूँ। गच्छाधिपति आचार्यदेव श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी एवं परमात्म भक्तिरसिक आचार्य श्री कल्याणसागरसूरीश्वरजी की स्वप्नभूमि महेसाणा श्री सीमन्धरस्वामी महातीर्थ में प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न सीमन्धरस्वामी जिनमन्दिर परिसर के स्नात्रमंडप जिनालय में बिराजित प्रभु श्री कुंथुनाथस्वामी, नूतन परमात्मा श्री सीमन्धरस्वामी तथा शिल्पकला से युक्त नूतन गुरुमन्दिर में श्री गौतमस्वामी, सुधर्मास्वामी, पुंडरीकस्वामी एवं उपकारी गुरुदेव श्रीमद् बुद्धिसागरसूरि, कैलाससागरसूरि व कल्याणसागरसूरि की अद्भुत मुखाकृतिवाली व नयनरम्य प्रतिमाओं की पावनकारी प्रतिष्ठा राष्ट्रसन्त पूज्य आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा के वरदहस्तों से दि. २६-२-२०२०, बुधवार को अपूर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। प्रतिष्ठा की पूर्वसंध्या पर ४० से अधिक वाद्यों के साथ “एक शाम प्रभु सीमन्धर के नाम" भक्तिसंध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संगीतकारों ने भक्तों को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। भक्तिसंध्या के इस कार्यक्रम में विशालकाय तीर्थमूलनायक श्री सीमन्धरस्वामी भगवान की नूतन आंगी की रचना हेतु उपस्थित श्रावकों के द्वारा कुछ ही क्षणों में भक्तों के द्वारा विशाल मात्रा में सुवर्ण व रजत अर्पण किया गया। महामंगलकारी शान्तिस्मात्र महापूजन का आयोजन किया गया। तीर्थ के प्रमुख श्री कीर्तिभाई शाह की अध्यक्षता में आयोजन समिति ने अत्यन्त परिश्रमपूर्वक प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाया। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36