________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
दिसम्बर-२०१९
समाचारसार
पूज्य राष्ट्रसंत श्री की पावन निश्रा में कोबा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रारंभ
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र में आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर के द्वितीय तल पर सम्राट् संप्रति संग्रहालय विद्यमान है। प्रतिवर्ष जैन-जैनेतर, स्कूलकॉलेज एवं देश-विदेश के हजारों दर्शनार्थी इस संग्रहालय का अवलोकन करते हैं। स्थानाभाव के कारण यहाँ कुल संग्रह में से मात्र दस प्रतिशत सामग्री ही प्रदर्शित की गई है।
यहाँ संकलित भारतीय व जैन शिल्प स्थापत्य की कलाकृतियों के विशाल संग्रह को योग्य रूप से प्रदर्शित करने हेतु काफी समय से विचार-विमर्श चल रहा
था। अंततः वह घड़ी आ गई और जिनालय व भोजनशाला के बीच खाली पड़ी विशाल जगह पर भव्यातिभव्य संग्रहालय हेतु भवन का निर्माणकार्य राष्ट्रसंत प.पू. आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा व वासनिक्षेप एवं मंगलवचनों के साथ कार्तिक कृष्णपक्ष ८ बुधवार दि. २० नवम्बर २०१९ को प्रारंभ कर दिया गया।
प्रस्तुत प्रसंग पर आणंदजी कल्याणजी पेढी व श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र के ट्रस्टीवर्य श्री श्रीपालभाई शाह, ट्रस्टी श्री दर्शितभाई शाह, ट्रस्टी श्री डिम्पलभाई मारफतिया, कारोबारी श्री रजनीभाई शाह आदि अन्य कई महानुभाव उपस्थित थे। प्रस्तुत प्रसंग पर महावीरालय में प्रातः ज्ञानमंदिर के पं. श्री गजेन्द्रभाई शाह द्वारा स्नात्रपूजा करवाई गई, तत्पश्चात् स्नात्रजलादि द्वारा भूमिपूजन किया गया और खातमूहुर्त के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया गया। __इस कार्य हेतु अनुभवी इन्जीनीयर, योग्य सलाहकार व अधिकारीगण तथा कार्य को अंजाम देने वाले शताधिक कर्मचारियों का दल काम पर लगाया गया है। उनके अस्थायी आवास हेतु कर्मचारी कॉलोनी का भी निर्माण किया गया है। तेज गति से निर्माण कार्य चल रहे हैं। आशा है कि इस विशालकाय संग्रहालय का मूर्तिमंत दिव्यदर्शन तीन वर्ष के अल्प समय में ही हो जाएगा।
For Private and Personal Use Only