Book Title: Shrutsagar 2019 09 Volume 06 Issue 04
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir SHRUTSAGAR 31 September-2019 समाचारसार अदाणी-शांतिग्राम, अहमदाबाद में परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा के ८५वें जन्मदिवस के शुभअवसर पर भव्य आयोजन राजनगर-अहमदाबाद, श्री अदाणी-शान्तिग्राम के पावन परिसर में जिनशासन के महानायक, प्राचीन श्रुत-तीर्थोद्धारक राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्रीमद पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा के ८५वें जन्मवर्ष के शुभ अवसर पर दि. ८ से १० सितम्बर २०१९ तक त्रिदिवसीय महोत्सव अहमदाबाद स्थित श्री आदिनाथ तपागच्छ श्वे. मू. शान्तिग्राम जैन संघ में लोकहितार्थ हर्षोल्लास के साथ “सेवा दिन” के रूप में मनाया गया। प्रवचन प्रभावकता, व्यवहार कौशल्य, निर्भयता एवं दुरदर्शिता से समग्र भारतवर्ष में अपार लोकप्रियता प्राप्त कर जिनशासन के गौरव को बढाने वाले राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा के ८५वें जन्मदिवस के निमित्त आयोजित सेवादिन के अपलक्ष में आ. श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी महाराज, आ. श्री अरूणोदयसागरसूरिजी म. सा., आ. श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी म.सा., आ. श्री अजयसागरसूरिजी म.सा., कुशल मार्गदर्शक गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म. सा., मुनि श्री पुनीतपद्मसागरजी, श्री भुवनपद्मसागरजी, श्री ज्ञानपद्मसागरजी, श्री हर्षपद्मसागरजी, श्री ऋषिपद्मसागरजी, श्री पार्श्वपद्मसागरजी म. सा. आदि श्रमण भगवंतों एवं योगनिष्ठ पू. आ. श्रीमद बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म. सा. की समुदायवर्तिनी पूज्य साध्वीवर्या श्री कल्पगुणाश्रीजी, श्री कल्परत्नाश्रीजी तथा श्री हर्षनंदिताश्रीजी म. सा. आदि श्रमणी भगवंतों की पावन उपस्थिति थी। इस शुभ अवसर पर गुजरात राज्य के शिक्षामन्त्री माननीय श्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा, गृहमन्त्री श्री प्रदीपसिंह जाडेजा, विधायक श्री राकेश शाह, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री गौतमभाई अदाणी, आणंदजी कल्याणजी पेढी के ट्रस्टी श्री श्रीपालभाई शाह, जैनतत्त्व चिन्तक पद्मश्री डॉ. कुमारपाल देसाई, श्रेष्ठीवर्य श्री श्रीयकभाई, लोकप्रिय सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का बाल कलाकार “टप्पू" भव्य गांधी, सीमन्धरस्वामी जैन देरासर, महेसाणा के प्रमुख श्री कीर्तिभाई, कोबातीर्थ का ट्रस्टी परिवार, नेमनाथ भगवान की जन्मभूमि शौरीपुर तीर्थ, आगरा के प्रमुख श्री सुरेन्द्रभाई (मुन्नाबाबु), राजनगर-अहमदाबाद के विविध संघों से पधारे हुए महानुभाव, गुरुभक्त श्री दशरथभाई पटेल, महुडी संघ के ट्रस्टी, भायंदर(मुंबई)बावन जिनालय के प्रमुख श्रीमांगीलालजी शाह, भायंदर क्षेत्र के मन्त्री श्री आसिफ शेख, “साईन शो” के प्रकाशक श्री दशरथभाई पटेल तथा अनेक श्रीसंघों के पदाधिकारीगण एवं विशिष्ट महानुभाव और मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि भारतभर के विविध राज्यों से अनेक गुरुभक्तों ने पूज्यश्री के इस जन्मोत्सव में विशेष रूप से उपस्थित रहकर For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36