________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
पुस्तक नाम
लेखक
संपादन
अनुवाद
प्रकाशक
प्रकाशन वर्ष
मूल्य
भाषा
:
:
:
:
:
::
:
www.kobatirth.org
पुस्तक समीक्षा
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
डॉ. हेमन्त कुमार
चिकागो प्रश्नोत्तर (गुजराती अनुवाद)
श्री विजयानंदसूरि प्रसिद्ध नाम- श्री आत्मारामजी
श्री विजय पुण्यपालसूरि
श्री संयमकीर्तिविजयजी
पार्श्वाभ्युदय प्रकाशन, अहमदाबाद
विक्रम संवत् २०७०
१००/
हिन्दी व गुजराती
तपागच्छगगन के देदीप्यमान नक्षत्र आचार्य श्री विजयानन्दसूरिजी जिनका प्रसिद्ध नाम आत्मारामजी महाराज है, ने चिकागो (शिकागो), अमेरिका में ईस्वी सन् १८९३ में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन जैनधर्म से संबंधित विषयों के प्रतिपादन हेतु एक ग्रंथ की रचना की जिसका नाम चिकागो प्रश्नोत्तर रखा.
यह ग्रंथ चिकागो में आयोजित सर्वधर्म सभा में प्रस्तुति के निमित्त और इस ग्रंथ में वहाँ के प्रश्नों के ही उत्तर होने से इसका यह नाम सर्वथा सार्थक एवं उचित है.
जब सर्वधर्म सम्मेलन में उपस्थित होने हेतु पूज्य आत्मारामजी महाराज को निमंत्रण मिला तो उन्होंने पत्र लिखकर आयोजकों को बताया कि वृद्धावस्था के कारण, शास्त्रीय कारण और कितने लौकिक कारणों से वहाँ उपस्थित नहीं होने की सूचना दी.
For Private and Personal Use Only
आयोजकों के विशेष निवेदन पर उन्होंने वहाँ प्रस्तुति हेतु एक लेख लिखा जो प्रस्तुत ग्रंथ के रूप में जसवंतराय जैनी, लाहौर की ओर से विक्रम संवत् १९६२ में प्रकाशित होकर समाज के समक्ष प्रस्तुत हुआ.
पूज्य आत्मारामजी के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई के समाज ने श्री वीरचंदजी