________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
SHRUTSAGAR
JUNE - 2014 __ संस्था के ट्रस्टीवर्य श्री मुकेशभाई शाह द्वारा पू. गुरुभगवंतश्री के कार्यों के बारे में अनुमोदनात्मक गुणाशंसन प्रस्तुत किया गया. इस मंगलमय अवसर पर पूज्य गुरुमगवंतश्री सहित उपस्थित सभी ने संस्था के भूतपूर्व प्रमुख शेठ श्री सोहनलालजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी गौरवप्रद स्मृत्ति में संस्था ने श्रुतसागर अंक नं. ३८-३९ में उनके जीवन सुमनों को प्रकाशित कर उनके सुकृत कार्यों की अनुमोदना की एवं उस श्रुतसागर पत्रिका की एक-एक प्रति उनके सुपुत्र श्री गौतमजी एवं श्री महावीरजी को अर्पण की.
संस्था के ट्रस्टीवर्य श्री श्रीपालभाई ने उपस्थित सभी गुरुभगवंतों का, सागरसमुदायवर्तिनी पूज्य साध्वीजी भगवंतों का व पधारे हुए सभी श्रेष्ठिवर्य साधर्मिक बन्धुओं का पावन प्रसंग में उपस्थिति हेतु आभार एवं अभिवादन किया.
प्रसंगानुरूप श्री हार्दिकभाई द्वारा गुरुभक्तिसभर संगीत प्रस्तुत किया गया. गुरुदेवश्री के आग्रह से सुश्रावक श्री दिपकभाई बारडोली द्वारा श्री ऋषभदेव भगवान का भाववाही स्तवन प्रस्तुत किया गया.
गुजरात समाचार के तंत्री श्री श्रेयांसभाई ने संस्था के उन्नत एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जब आवश्यकता होने पर वे अपना सक्रिय योगदान देंगे एवं शेठ श्री नवीनभाई ने एक धर्मशाला के निर्माण का शुभाशय एवं प्रस्ताव पू. गुरुभगवंतश्री एवं ट्रस्टीगण को बताया. ___ इस मंगलमय अवसर के समापन की सानंद खुशी में संघपूजन एवं साधर्मिकभक्ति का प्रीतिपूर्ण आयोजन किया गया था. इस प्रसंग में मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री कुमारपालभाई, संस्था के प्रमुख श्री सुधीरभाई महेता, इनकी मातुश्री श्रीमती शारदाबेन उत्तमभाई महेता, गुजरात समाचार के तंत्री शेठ श्री श्रेयांसभाई शांतिलाल शाह, शेठ श्री प्रेमलभाई कापडीया, श्री प्रवीणभाई शाह, श्री नवीनभाई शाह, श्री अरविंदभाई ताराचंद शाह, श्री प्रकाशभाई (रत्नमणि), श्री कल्पेशभाई, श्री हेमंतभाई राणा, श्री मुकेशभाई शाह, श्री प्रकाशभाई वसा, श्री जयेशभाई भणशाली, श्री गिरीशभाई शाह, श्री मोहितभाई शाह, श्री प्रकाशभाई शाह व श्री मुकेशभाई शाह (सी.ए.) आदि गुरुभक्तोने पधारकर पुण्यार्जन किया.
For Private and Personal Use Only