________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
समाचार सार
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विक्रम संवत् २०७० वैशाख कृष्ण प्रतिपदा गुरुवार दिनांक १५.०५.२०१४ के दिन परमाराध्यपाद पूज्य गुरुदेवश्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. एवं चतुर्विध श्री संघ की गौरवपूर्ण उपस्थिति में श्रीमती शारदाबेन उत्तमभाई महेता परिवारअहमदाबाद व श्री प्रेमलभाई कापडिया परिवार - मुंबई के करकमलों द्वारा नूतन संग्रहालय के खनन का यह अवसर सानंद संपन्न हुआ.
खननविधि के पश्चात् श्री संघ की नवकारशी का आयोजन किया गया था, पूज्य गुरुदेवश्री के मंगल आशीष प्राप्त करने हेतु सभी भक्तजन उपाश्रय में पधारे.. पूज्य गुरुदेवश्री के मंगलाचरण से इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । पद्मश्री कुमारपालभाई देसाई, संस्था के प्रमुख श्री सुधीरभाई एवं श्री प्रेमलभाई कापडिया द्वारा श्रुताधिष्ठात्री भगवती माता सरस्वतीदेवी का पूजन एवं अर्चन किया गया. नूतन संग्रहालय के निर्माणकर्ता एस. जे. के. आर्कीटेक्ट ने पॉवर पॉइन्ट के माध्यम से नूतन संग्रहालय का अतीव सुंदर परिचयात्मक प्रस्तुतीकरण किया. उपस्थित सभी महानुभाव एवं गुरुभक्त संग्रहालय के विविध आयाम और स्वरूप को देखकर प्रमुदित हुए.
इस अवसर के अतिथि विशेष पद्मश्री श्री कुमारपालभाईने इस अद्भूत प्रयास एवं पूज्य गुरुभगवंतश्री का राष्ट्र एवं जिनशासन के प्रति अनन्य प्रेम और श्रद्धाभाव का हार्दिक स्वागत एवं अनुमोदना की. विशेष में उन्होंने आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर व सम्राट संप्रति संग्रहालय की विविधता और विशेषताओं का सुंदर परिचय दिया. तत्पश्चात् पूज्य गुरुदेवश्री ने अपने मंगलमय प्रवचन द्वारा संस्था का ऐतिहासिक परिचय दिया. पूज्य गुरुभगवंतश्री ने प्रवचन के माध्यम से संस्था का विकास, संस्था के द्वारा प्राप्त जिनशासन की श्रुतसेवा एवं संस्था के विकास में महत्त्वपूर्ण सहयोगी दाताश्री आदि उन सब का हार्दिक अनुरागपूर्वक स्मरण कर आशीष प्रदान किया. साथ ही विशेषरूप से संस्था एवं संस्था के समस्त कार्यकर्ता, वहीवटकर्ता एवं सहयोगी साथीयों को भी बड़ी प्रसन्नता के साथ उनको आशीष दिया.
संस्था की ओर से खननविधि के लाभार्थी परिवार को स्मृति चिह्न के रूप में चाँदी की कुदाल एवं इस भूमि की पवित्र मिट्टी तथा संग्रहालय के स्मरण रूप मोमेन्टचित्र अर्पण किया गया.
For Private and Personal Use Only