________________
परम्परा-भेद
दिगम्बर और श्वेताम्बर परम्पराओं में भगवान महावीर के जीवनवृत्त विषयक आम्नाय-भेद इस प्रकार हैं--- श्वेताम्बर
दिगम्बर १. भगवान् महावीर की माता त्रिशला भगवान् महावीर की माता त्रिशला चेटक की बहन थी।
चेटक की पुत्री थी। २. राजकुमार महावीर का विवाह राजकुमार महावीर के सामने कलिंग
वसंतपुर नगर के महासामंत समर- नरेश जितशत्रु की पुत्री यशोदा के वीर की पुत्री यशोदा के साथ हुआ।' साथ विवाह करने का प्रस्ताव आया
पर उन्होने विवाह नहीं किया । ३. दीक्षा के पूर्व भगवान् के माता-पिता दीक्षा के समय भगवान् के माता-पिता दिवंगत हो चुके थे।
विद्यमान थे। ४. भगवान् महावीर का प्रथम धर्मो- भगवान् महावीर का प्रथम धर्मोपदेश
पदेश वैशाख शुक्ला ११, मध्यम धावण कृष्णा १, विपुलाचल पर्वत पावापुरी में हुआ।
पर हुआ। ५. भगवान् महावीर वाणी द्वारा भगवान् महावीर दिव्य ध्वनि द्वारा उपदेश देते थे।
उपदेश देते थे। ६. भगवान् महावीर केवली होने के भगवान् महावीर केवली होने के
पश्चात भी आहार करते थे। पश्चात् आहार नहीं करते । ७. भगवान् महावीर के निर्वाण के भगवान् महावीर के निर्वाण के पश्चात्
पश्चात् प्रपम भाचायं सुधर्मा हुए। प्रयम आचार्य गोतम हुए।
१. मैने इस पुस्तक में 'पगोदा' रिवन को पुती दी, इस मान्यता यो म्बीहार रिसा।